सीधी में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चक्र 1 मार्च से,इनको लगेगा टीका

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चक्र 1 मार्च से,इनको लगेगा टीका



सीधी में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चक्र 1 मार्च से,इनको लगेगा टीका



60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा 45 वर्ष से अधिक बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को लगेगा टीका 
------

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि जिले में कोविड टीकाकरण के पहले चक्र में स्वास्थ्य कर्मियों जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मी तथा प्राइवेट हॉस्पिटल व क्लीनिक स्टाफ, पैथोलॉजी सेंटर के स्टाफ व फ्रंटलाइन वर्करों जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरपालिका विभाग एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों को शामिल किया गया था। इन्हीं कर्मचारियों को टीका का दूसरा डोज 28 दिवस पश्चात नियमित रूप से लगाया जा रहा है। 

शासन स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार कोविड के दूसरे चक्र का टीकाकरण 1 मार्च 2021 से शुरू किया जा रहा है जो कि 1 मार्च, 3 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च तथा इसी प्रकार से प्रत्येक हफ्ते में 4 दिन किया जाएगा। टीकाकरण के इस चक्र में 1 जनवरी 2021 को 60 वर्ष पूर्ण कर चुके पुरुष, महिला को तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के ऐसे लोग जो विभिन्न बीमारियों जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, दमा रोग, गुर्दा रोग, एचआईवी आदि बीमारियों से पीड़ित हैं उनको टीकाकृत किया जाएगा। इसके साथ ही प्रथम चक्र में छूटे हुए लोग चाहे स्वास्थ्य कर्मचारी हो या प्राइवेट नर्सिंग होम एवं क्लीनिक, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग नगरपालिका विभाग, 108 एंबुलेंस के वाहन चालक हो इनमे से जो लोग भी छूटे हुए हैं उन्हे टीकाकृत किया जाएगा।

 जिला चिकित्सालय सीधी में टीका लगवाने वाले हितग्राहियों को कोविन 2.0 पोर्टल में अपनी सुविधा अनुसार स्वयं से ऑनलाइन पंजीयन कराने की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे सभी लोगों को जिला चिकित्सालय सीधी में टीकाकरण कराने हेतु सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक का समय रखा गया है। सभी हितग्राहियों को टीकाकरण कराने हेतु अपने साथ मान्यता प्राप्त आईडी आधार कार्ड, पैन कार्ड जिनमें जन्मतिथि प्रमाणित होती हो साथ में लेकर आना होगा। प्रथम डोज टीका लगने के 29वे दिन दूसरा डोज लगाया जाएगा जिसका मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा।

 सीएमएचओ डॉ. बी एल मिश्रा द्वारा अपील की गई है कि जिले को कोविड मुक्त बनाने हेतु सभी पात्र हितग्राहियों को स्वयं के मोबाइल से कोविन 2.0 पोर्टल में अपना पंजीयन कर टीकाकरण केंद्र जिला चिकित्सालय में पहुंचे यदि स्वयं से पंजीयन करने में कठिनाई हो रही हो तो अपनी वैध आईडी लेकर टीकाकरण केंद्र जिला चिकित्सालय सीधी में पहुंचकर पंजीयन एवं टीकाकरण करवाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ