देश को बेचने वाला है मोदी सरकार का आम बजट- प्रदीप सिंह दीपू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देश को बेचने वाला है मोदी सरकार का आम बजट- प्रदीप सिंह दीपू



देश को बेचने वाला है मोदी सरकार का आम बजट- प्रदीप सिंह दीपू



 सीधी।
 केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए आज देश के आम बजट को कांग्रेस पार्टी ने देश को बेचने एवं बर्बाद करने वाला दस्तावेज करार दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक एवं आमजन विरोधी है। पेश किया गया बजट  मोदी सरकार के चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने वाला है। इस बजट का गरीब किसान एवं देश के विकास से कोई वास्ता नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार रेल,रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,लाल किला, बीएसएनल, एलआईसी पहले ही बेच चुकी है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट देश का बजट नहीं है बल्कि अब बैंक,बंदरगाह,बिजली लाइनें,राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम,तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बजट में किसानों को लागत की डेढ़ गुना  एमएसपी देने एवं किसानों की कर्ज माफी का कोई जिक्र ना करके मोदी सरकार का किसान विरोधी एवं उद्योगपति हितेषी चेहरा बेनकाब हुआ है। इस बजट से समाज का हर वर्ग निराश एवं हताश हुआ है। सबको छला गया है । अपने चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए देश की 135 करोड़ जनता को छला गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि  मोदी सरकार का यह बजट देश का बजट नहीं है बल्कि देश को बेचने एवं बर्बाद करने का भाजपाई दस्तावेज है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ