संजय टाइगर रिजर्व के चौकीदार के संदिग्ध मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संजय टाइगर रिजर्व के चौकीदार के संदिग्ध मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



संजय टाइगर रिजर्व के चौकीदार के संदिग्ध मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


 मझौली।

मामला मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमी ब्लाक के मंगरा गांव का है जहां संजय टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र बस्तुआ के एक चौकीदार की संदिग्ध मौत हो गई जिसे गांव के ही कुछ लोगों द्वारा ऑटो में लादकर उसके गृह ग्राम कुसमी ब्लाक के कुदरिया पहुंचाया गया जिसकी मृत्यु को लेकर परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार पारसनाथ यादव पिता दद्दी यादव उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी कुदरिया ब्लॉक कुसमी थाना मझौली जो संजय टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र बस्तुआ में चौकीदार पद पर मंगरा वीट में रहकर कार्य कर रहा था जिसकी लाश 31 जनवरी को रात लगभग 9:00 से 10:00 के बीच गांव के ही लोनी एवं केवट परिवार के द्वारा ऑटो में लादकर उनके घर कुदरिया पहुंचाया गया तथा परिजनों को बताया गया कि वनरक्षक द्वारा मारा गया है वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि यह गांव में पड़ा था जिसके मुंह से फेंकुट बह रहा था जिसे ऑटो में लादकर घर ले जाते वक्त ऑटो में ही मृत्यु हो गई वहीं परिजनों द्वारा ऑटो में लादकर पहुंचाने वालों के द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है जिसका मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रथम दृष्टांत  मृतक के शरीर में  किसी तरह के  चोट के निशान  नहीं पाए गए हैं,  उसके मुख से फेंकुट आ रहा था तथा उत्सर्जन क्रिया  भी  किया हुआ था  जिस के शव को  शव वाहन से 1 फरवरी को  मझौली सामुदायिक  स्वास्थ्य  के मर्चुरी लाया गया  तथा  पीएम उपरांत  शव वाहन से ही शव को  अंतिम संस्कार के लिए  मृतक के गृह  ग्राम  पहुंचाया गया । जिसके मृत्यु का वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा फिलहाल मामला चाहे कुछ भी हो पर इस तरह की मौत होना संदिग्धता पैदा कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ