मांगों को लेकर जिले के विक्रेताओं ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मांगों को लेकर जिले के विक्रेताओं ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल



मांगों को लेकर जिले के विक्रेताओं ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल


 सीधी।
लंबित मांगों का निराकरण न होने की स्थिति में जिले के विक्रेता दुकानें बंदकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। हड़ताल के पूर्व म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी संघ द्वारा एक दिन पहले मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को कलम बंद हड़ताल संबंधी ज्ञापन सौपा गया था। ये हड़ताल प्रदेश संघ के आह्वान पर सभी सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों ने शुरू की है। विक्रेताओं की मांग लंबे समय से चली आ रही है किन्तु मांगों के निराकरण के लिए शासन द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है। मांगों का निराकरण न होने की स्थिति में ही अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सामने स्थित बीथिका भवन में आज गुरूवार को जिले के काफी सं या में विक्रेता सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने के लिए उपस्थित हुए। जहां बैनर तले वो बैठे रहे हैं। विक्रेताओं के हड़ताल पर चले जाने से राशन वितरण प्रणाली पर असर पड़ना निश्चित है। दुकानों के न खुलने के कारण हितग्राहियों को राशन उपलब्ध नहीं हो सकेगा। ज्ञात हो कि म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा समस्याओं को लेकर गत वर्ष से कई बार ज्ञापन के जरिए शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखा जाता रहा है किन्तु इस ओर कोई कार्यवाही न होने से आखिर में कर्मचारियों को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है। 5 फरवरी से शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल कब तक चलेगी यह निश्चित नहीं है किन्तु इस हड़ताल से हितग्राहियों को परेशानी अवश्य उठानी पड़ेगी। वीथिका भवन परिसर में हड़ताल के दौरान जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष अजीत सिंह, संरक्षक राकेश सिंह बाघेल, उपाध्यक्ष राजभान पटेल, सचिव दयाशंकर तिवारी सहित कुसमी अध्यक्ष रामसिरोमणि जायसवाल, सीधी अध्यक्ष रमेश तिवारी, मझौली अध्यक्ष राजेश मिश्रा, सिहावल अध्यक्ष प्रमोद पटेल एवं रामपुर नैकिन अध्यक्ष शिवेन्द्र पाण्डेय के अलावा मनोज द्विवेदी, जीतेन्द्र सिंह, संतोष पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय धनहा, निरंजन सिंह टीकट, जगदीश चतुर्वेदी चुरहट, बृजनंदन पटेल, कृष्णकुमार पाण्डेय, रामजी मिश्रा, मुनी प्रसाद बेल्दह, पवन सिंह साड़ा सहित काफी संख्या में विक्रेता कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ