दुःखद:रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास का निधन , शोक की लहर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दुःखद:रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास का निधन , शोक की लहर



रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास का निधन , शोक की लहर


नई दिल्ली।
रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास शर्मा का कल निधन हो गया है। विकास तीन दिनों से  बीमार चल रहे थे। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार शाम उन्होंने नोएडा के कैलाश अस्पताल में अंतिम सांस ली। 35 वर्षीय विकास कानपुर के देहात के रहने वाले थे।आपको बता दे कि विकास रिपब्लिक भारत के एक स्पेशल शो 'ये भारत की बात है' पर आते थे उनके सवाल तीखे रहते थे कोरोना काल हो सुशांत सिंह केस   उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग भी किया करते थे, इनके निधन पर रिपब्लिक भारत टीवी को भारी नुकसान हुआ है। पूरे रिपब्लिक टीवी के परिवार पर शोक की लहर है साथ साथ दर्शकों में भी भारी दुख है। अब केवल उनका नाम रह गया है।
आपको बता दें कि विकास शर्मा कुछ दिनों पहले कोविड-19 की चपेट में आ गए थे, हालांकि इस महामारी का डटकर उन्होंने मुकाबला किया और ठीक होकर घर भी आ गए थे। 
लेकिन कुछ दिन पहले उनकी तबियत फिर से  बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की देर शाम उनका निधन हो गया। परिजन उनका पार्थिव शरीर पैतृक निवास स्थान कानपुर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।

रिपब्लिक टीवी के संपादक ने कहा कि यह न्यूज़ नेटवर्क के लिए भारी नुकसान है,एक जाने माने एंकर हमारे बीच नहीं रहे। कई जानी मानी हस्तियां भी दुःख प्रकट कर रही हैं। सोसल मीडिया में भी लोग अपना दुःख प्रकट कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ