नियमों को ताक पर रखकर बसों पर ओवरलोड भरी जा रही सवारी, प्रशासन को दी जा रही खुली चुनौती

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नियमों को ताक पर रखकर बसों पर ओवरलोड भरी जा रही सवारी, प्रशासन को दी जा रही खुली चुनौती



नियमों को ताक पर रखकर बसों पर ओवरलोड भरी जा रही सवारी, प्रशासन को दी जा रही खुली चुनौती


सीधी।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे के बाद 17 फरवरी से निरंतर निजी बसों की चेकिंग की जा रही और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई हो रही है। सीधी में भी कई जगहों पर लागातर चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड बसों ओर ऑटो पर कार्यवाही भी की जा रही है। और कई बसों को जब्त भी किया जा रहा है।
लेकिन कुछ दबंग बस चालक एवं कन्डक्टर नियमो को ताक पर रखकर दंबगई से बसों पर ओवरलोड सवारी भर रहे हैं जो प्रशासन को खुली चुनौती दे रही है । बस कन्डक्टर दबंगई से बसों पर ठूस - ठूस कर यात्रियों को भर कर ले जा रहे हैं, उनको कार्यवाही का कोई डर नहीं सता रहा है। ऐसा बस मालिक के इशारे से किया जा रहा है, एक ऐसा ही मामला सीधी जिले का है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहां चौहान ट्रेवल्स जो सीधी जिले के अमहा की है जो पूर्व के दिन आज सोमवार को अपने नियत समय से  कुसमी से सीधी जा रही थी, जैसे ही चौहान बस टिकरी में चौराहे पर आई तो सवारी ज्यादा थी लेकिन बस में सीट कम थी इसके बावजूद भी दंबग कंडक्टर बस में ठूस ठूस कर सवारियों को भरने लगे जब वहां के स्थानीय लोंगो के द्वारा बताया गया कि आगे चेकिंग लगी तो दबंग कंडक्टर बोला चलो सब कोई बैठ जाओ जो होगा हम देख लेंगे। और वह बस में ओवरलोड भरकर चल दिया जिसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो की पुष्टि इंडिया न्यूज24 नहीं करता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ