सीधी:2 करोड़ रुपये से अधिक का किया था गोलमाल:डीजीआर कंपनी का संचालक एवं प्रबंधक सहित 2 अन्य गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:2 करोड़ रुपये से अधिक का किया था गोलमाल:डीजीआर कंपनी का संचालक एवं प्रबंधक सहित 2 अन्य गिरफ्तार



सीधी:2 करोड़ रुपये से अधिक का किया था गोलमाल:डीजीआर कंपनी का संचालक एवं प्रबंधक सहित 2 अन्य गिरफ्तार
      

 सीधी।     
 पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में डीजीआर कंपनी का संचालक एवं प्रबंधक सहित 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इन पर आरोप है कि उन्होंने जिले के लगभग 300 निवेशकर्ताओं के 2 करोड़ से अधिक रूपयों का गोलमाल किया गया था।

क्या था मामला :-
    
बीते 2 फरवरी को फरियादी बंशमणि पटेल पिता देवतादीन पटेल निवासी महुआर थाना अमिलिया ने थाना अमिलिया में शिकायत दर्ज कराई कि डीजीआर कंपनी के डायरेक्टर एवं प्रबंधक द्वारा 5 साल में पैसे दोगुने करने का प्रलोभन देकर पैसा जमा करा लिये हैं और अब समयावधि पूर्ण हो जाने के बाद पैसे का भुगतान नहीं कर रहे हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमिलिया में अप.क्र. 89/21 धारा 420,409,34 भादवि एवं मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6ए के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। 
विवेचना दौरान कल आरोपी उमेश गुप्ता पिता स्व. गणेश गुप्ता उम्र 45 साल निवासी व्यौहारी जिला शहडोल, राकेश गुप्ता पिता शिवनारायण गुप्ता उम्र 43 साल निवासी हुजूर जिला रीवा एवं जैनेन्द्र कुमार पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल उम्र 47 साल निवासी पचोखर थाना चुरहट जिला सीधी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपियों को ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। 

पुलिस ने की अपील:-
 
सीधी पुलिस डीजीआर कंपनी के सभी निवेनकर्ताओं से अपील की है कि जितने भी निवेशकर्ताओं द्वारा डीजीआर कंपनी में पैसे निवेश किये गये हैं वो तत्काल मय दस्तावेज के साथ आवेदन शिकायत शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी में जमा करना सुनिश्चित करें ताकि अविलम्ब आपकी निवेश की गई राषि वापिस कराई जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ