सीधी: सोसल मीडिया में किया गया गलत कमेंट, आरोपों से क्षुब्ध नेता ने दर्ज कराया मुकदमापत्रकार सहित अन्य लोगो ने किए आवेदन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: सोसल मीडिया में किया गया गलत कमेंट, आरोपों से क्षुब्ध नेता ने दर्ज कराया मुकदमापत्रकार सहित अन्य लोगो ने किए आवेदन



सीधी: सोसल मीडिया में किया गया गलत कमेंट, आरोपों से क्षुब्ध नेता ने दर्ज कराया मुकदमा


पत्रकार सहित अन्य लोगो ने किए आवेदन


मझौली। 
मामला सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है । जिसमें 21 मार्च को पृथ्वीराज सिंह (prithvi Raj Singh)के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर जिसमें निवास रीवा बताया गया है के द्वारा फेसबुक आईडी से पोस्ट किए गए फोटो एवं अन्य बातों में कमेंट करते हुए ना केवल नेता एवं पत्रकारों को अपशब्द लिखते हुए अनर्गल आरोप लगाया गया है बल्कि विधायक एवं प्रधानमंत्री तक के खिलाफ अपशब्द एवं अनर्गल आरोप लगाया गया है जिससे शुद्ध होकर भाजपा नेता लवकेश सिंह पिता अनियार सिंह निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 5 द्वारा थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अपराध पंजीबद्ध किए जाने की मांग की गई । जिसमें लेख किया गया है कि  संबंधित द्वारा  ना केवल  मुझे  अपशब्द  लिखकर  अपमानित किया गया है  बल्कि हमारे भांजे रवि सिंह जो रोजगार सहायक है, क्षेत्रीय विधायक  एवं  देश के प्रधानमंत्री के  खिलाफ भी  अपशब्द लिखा गया है  तथा  अनर्गल आरोप लगाते हुए छवि खराब करने की  साजिश रची गई है । जिससे मुझे  आघात पहुंचा है। आवेदन पत्र के साथ किए गए कमेंट के प्रिंट संलग्न किया गया था। जिसके तहत 21 मार्च 2021 को शाम 7:30 बजे अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 292/2021 धारा 294, 504, 507 प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर आकाश सिंह राजपूत को सौंपा गया है। 

पत्रकार के साथ लोगो ने दिए आवेदन---

 इस पोस्ट में ना केवल भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधियों को अपशब्द लिखा गया है बल्कि लाइव टुडे चैनल के जिला ब्यूरो राजेश सिंह के एक पोस्ट में भी संबंधित द्वारा उन्हें अपशब्द लिखकर अपमानित किया गया है साथ ही अन्य कई लोगों को अपशब्द लिखा गया है जिसको लेकर पत्रकार राजेश सिंह के साथ अन्य लोगों ने थाना प्रभारी को आवेदन पत्र सौप कार्यवाही की मांग किए हैं अब देखना होगा  की  मझौली पुलिस  फेसबुक आईडी संचालक तक  पहुंच कर  क्या कुछ कार्यवाही कर पाती है जबकि मामला सोशल मीडिया के फेसबुक आईडी से जुड़ा हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ