जिला पंचायत सी ई ओ की बड़ी कार्यवाही,जांच में पाई गई वित्तीय अनियमितता पर सचिव को किया गया निलंबित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला पंचायत सी ई ओ की बड़ी कार्यवाही,जांच में पाई गई वित्तीय अनियमितता पर सचिव को किया गया निलंबित



जिला पंचायत सी ई ओ की बड़ी कार्यवाही,जांच में पाई गई वित्तीय अनियमितता पर सचिव को किया गया निलंबित


सीधी

 जिला पंचायत सीधी के सी ई ओ आर के शुक्ला ने सिरौला ग्राम पंचायत के सचिव रामसुजान तिवारी को किया निलम्बित ज्ञात हो सचिव के द्वारा वित्तीय अनियमितता एवम गड़बड़ी को लेकर गाँव के ही रावेन्द्र प्रसाद द्विवेदी द्वारा जिला पंचायत सी ई ओ के पास शिकायत की गई थी जिसके बाद जिला पंचायत सी ई ओ द्वारा शिकायत पर एक्शन लेते हुए जांच हेतु टीम गठित की गई जांच में दोष सिद्ध होने पर सचिव को निलंबित कर दिया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि सचिव तिवारी का उपरोक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति आपेक्षित,सानिष्ठा एवम कर्तव्य परायणता के प्रतिकूल होकर गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में है मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण)प्राधिकार से प्रकाशित 9 अगस्त 2017के नियम 7(अनिशासन तथा नियंत्रण)के नियम(क)के तहत श्री रामसुजान तिवारी सचिव ग्राम पंचायत सिरौला जनपद पंचायत मझौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है निलंबन अवधि में श्री तिवारी का मुख्यालय जनपद पंचायत मझौली रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ