सीधी:अचानक आग लगने से गेहूं की फसल सहित पालतू सूअर जलकर खाक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:अचानक आग लगने से गेहूं की फसल सहित पालतू सूअर जलकर खाक



सीधी:अचानक आग लगने से गेहूं की फसल सहित पालतू सूअर जलकर खाक


 सीधी। 
जिले के कुसमी तहसील के ग्राम पंचायत मेड़रा के पिपरहा गांव में कल शनिवार तकरीबन 12 बजे के आसपास किसान दद्दी प्रसाद प्रजापति पिता ईश्वर दिन प्रजापति निवासी पिपराहा के गेहूं के खेत में जो फसल काटकर रखी गई थी उसमें अचानक आग लग गई।
इस घटना के वक्त आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसान के द्वारा जो फालतू सुअर का शैड बनाया गया था जिसमें एक सूअर जानवर बंधा था वो भी फसल के साथ जलकर खाक हो गया। 
किसान के बताए अनुसार उसकी आराजी नंबर 3136 में गेहूं के फसल की कटाई चल रही थी जिस पर अचानक आग लग गयी। आग लगने की वजह किसान को भी मालूम नहीं है पर लोगों की मदद से आग में काबू पा लिया गया है लेकिन दद्दी प्रसाद प्रजापति किसान का लाखों से अधिक का नुकसान हो गया है। 
इस घटना के पीड़ित ग्रामीण किसानों ने प्रशासन से तात्कालिक सहायता एवं प्रसानिक कर्मचारियों द्वारा जांच करने की मांग की है। पीड़ित किसानों का कहना है कि उसी अनाज से उसके परिवार का पालन पोषण होता रहा और अब वर्ष भर उसका गुजारा कैसे होगा। उधर इस घटना में सुअर शैड एवं सुअर के जल जाने से उसके आमदनी का श्रोत बंद हो गया है। प्रशासन से मदद की गुहार किसान ने लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ