विज्ञान क्लब ने बढ़ाया शहडोल का गौरव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विज्ञान क्लब ने बढ़ाया शहडोल का गौरव



विज्ञान क्लब ने बढ़ाया शहडोल का गौरव 

शहडोल। 
विज्ञान स्कूल पुलिस लाइन शहडोल के विज्ञान क्लब को देश के टॉप 100 विज्ञान क्लब की सूची में शामिल किया गया है। क्लब को यह मुकाम समन्वयक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए आयाजित किये जाने वाली वर्ष भर की गई गतिविधियों के आधार पर प्राप्त हुआ है। देश के टॉप 100 में शामिल होने वाला संभाग का यह इकलौता विज्ञान क्लब है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन स्वायत्त संस्था विज्ञान प्रसार के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किये गये कार्यो के मूल्यांकन के पश्चात जारी सूची में पूरे देश से कुल 100 विज्ञान क्लबों को शामिल किया गया है जिसमें से मध्यप्रदेष के कुल छः विज्ञान क्लब को टॉप 100 में शामिल किया गया है। शहडोल संभाग से केवल एक क्लब कल्पना चावला विज्ञान क्लब को यह सम्मान मिला है। विज्ञान क्लब के द्वारा विज्ञान के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में किये गये कार्यो के कारण विगत वर्ष सर्वोधा प्लेटिनम कैटेगरी से सम्मानित किया था। कोविड के कारण इस वर्ष टॉप 100 की सूची जारी की गई है साथ ही विगत वर्ष की कैटेगरी को इस वर्ष भी बरकरार रखा गया है । पूरे देश के कुल 10 विज्ञान क्लब को प्लेटिनम रैंक से विगत वर्ष सम्मानित किया गया है । प्लेटिनम रैंक से सम्मानित होने वाला मध्यप्रदेश का एकमात्र विज्ञान क्लब पुलिस लाइन हाईस्कूल का कल्पना चावला विज्ञान क्लब है। विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विज्ञान के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में किये गये इस कार्य के लिए क्लब समन्वयक संतोष कुमार मिश्रा को सम्मानित किया जायेगा । इनके द्वारा वर्ष भर विज्ञान से संबंधित विभिन्न ऑन लाइन एवं ऑफलाइन गतिविधियों का आयोजन किया जाता है साथ ही अन्य शिक्षकों को भी विज्ञान क्लब के संबंध में जागरूक कर उन्हें विज्ञान क्लब के माध्यम से विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए जागरूक किया जाता है जिसकी विज्ञान प्रसार के द्वारा विशेष प्रशंसा की गई है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के सदस्य प्राचार्य सावित्री शुक्ला,अनिता पाण्डेय, आभा तिवारी, आभा सिंह, शक्ति द्विवेदी एवं रीता श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ