उर्दू ड्रामा फेस्टिवल कल से

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उर्दू ड्रामा फेस्टिवल कल से



उर्दू ड्रामा फेस्टिवल कल से 


भोपाल। 

मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद की ओर से द्विदिवसीय उर्दू ड्रामा फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 30 व 31 मार्च को होगा। इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरा ख्‍याल रखा जाएगा। मप्र उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्रामा फेस्टिवल की लाइव स्ट्रीमिंग अकादमी के यूटूयूब चैनल और फेसबुक पेज पर की जाएगी। रवींद्र भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह में 30 मार्च को शाम 5 बजे नाटक आदाब मुंशी प्रेमचंद समानांतर सोशियो कल्चरल सोसायटी की प्रस्तुति होगी। इस नाटक के निर्देशन का जिम्‍मा मुकेश शर्मा संभालेंगे। इसके बाद 31 मार्च को सुबह 11 बजे नाटक बिरसा मुंडा की प्रस्तुति रंग मोहल्ला सोसायटी फार परफार्मिंग आर्ट द्वारा दी जाएगी। इसका निर्देशन प्रदीप अहिरवार करेंगे। इसी दिन शाम 5 बजे नाटक खानम बी मंचित किया जाएगा। यंग्स थिएटर फाउंडेशन की इस नाट्य प्रस्तुति के निर्देशन की बागडोर सरफराज हसन संभालेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ