सुप्रिया तिवारी हत्याकांड: आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मामले की हो सीबीआई जांच -मनीष श्रीवास्तव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुप्रिया तिवारी हत्याकांड: आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मामले की हो सीबीआई जांच -मनीष श्रीवास्तव



सुप्रिया तिवारी हत्याकांड: आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मामले की हो सीबीआई जांच -मनीष श्रीवास्तव


भोपाल। 
 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश महामंत्री-शहडोल निवासी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि,दिनांक 2 मार्च 2021 को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले व कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिजुरी निवासी कॉलरी कर्मचारी श्री राम किशोर तिवारी की पुत्री सुप्रिया तिवारी - कॉलोनी आयु 23 वर्ष सोमनाथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 01469 से बोगी नंबर B-1की बर्थ संख्या 33 पर अहमदाबाद से भोपाल की यात्रा कर रही थी तथा परिजनों से रात्रि. लगभग 10 बजे तक बात होती रही किंतु गोधरा गुजरात तथा रतलाम स्टेशन के मध्य अचानक सुप्रिया तिवारी लापता हो गई। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा आरपीएफ व रेल मंत्रालय के उच्च अधिकारियों को दी गई तथा लगभग तीन दिवस पश्चात युवती सुप्रिया तिवारी की लाश खंडवा मध्य प्रदेश के पास रेलवे ट्रैक में प्राप्त हुई है। उक्त घटना पूर्वत निंदनीय दिल दहला देने वाली है वर्तमान समय में जब हमारी बेटिया घर से पढ़ने अथवा नौकरी हेतु बाहर जाती है तो ऐसी स्थिति में ट्रेन यात्रा के दौरान लापता होना व मृत शरीर प्राप्त होना दुष्कर्म की आशंका होना संपूर्ण समाज के लिए भयकारी है। यह न केवल मध्य प्रदेश गुजरात अपितु समूचे देश के लिए राष्ट्रीय शर्म का विषय है। ऐसी घटनाओं से इन यात्रा के दौरान ज्यादती व हत्या रेलवे सुरक्षा बल पर व्यापक प्रश्न चिन्ह उत्पन्न करता है वहीं भविष्य में समाज में बहन बेटियों को नातेदारी नौकरी शिक्षा हेतु बाहर भेजने वाले माता-पिता के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा करते हुए नकारात्मक भाव उत्पन्न करता है। जिसकी हम कांग्रेसजन घोर निंदा करते हैं तथा उक्त घटना की तत्काल सीबीआई  जांच कराया जाकर दोषी जनों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही किया जा कर दंडित किए जाने के अपेक्षा करते हैं साथ ही मृतका के परिजनों को तत्काल रेल मंत्रालय के माध्यम से एक करोड़ रूपये क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ