किसान आंदोलन के टेंट में शादी के बंधन में बंधा जोड़ा,तीन कृषि कानून का किये विरोध

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किसान आंदोलन के टेंट में शादी के बंधन में बंधा जोड़ा,तीन कृषि कानून का किये विरोध



किसान आंदोलन के टेंट में शादी के बंधन में बंधा जोड़ा,तीन कृषि कानून का किये विरोध

शादी होते तो सभी सुना होगा और होती भी है तो घर या फिर विवाह घर से की जाती है लेकिन आज कुछ अलग तरीके से शादी हुई,जिसकी चर्चा सभी जगह हो रही है।दरअसल मध्य प्रदेश के रीवा में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां एक जोड़े ने किसान आंदोलन के बीच धरना स्थल पर ही एक-दूसरे को माला पहनाकर सात फेरे लिए. शहर की करहिया मंडी में पिछले 75 दिनों से किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन पर बैठे हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष और मध्य प्रदेश किसान सभा के महासचिव रामजीत सिंह ने अपने बेटे सचिन सिंह की शादी आंदोलन स्थल सम्पन्न कराई. सादे समारोह के बीच विवाह की सारी रस्में धरना स्थल पर ही पूरी की गई।टीवी 9 भारत न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार
रामजीत सिंह के बेटे सचिन की शादी छिरहटा के रहने वाले विष्णुकांत सिंह की बेटी आसमा सिंह के साथ हुई है. सचिन और आसमा की के दौरान दोंनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले संविधान की शपथ भी ली साथ ही तीन कृषि कानूनों का विरोध भी किया।


धरना स्थल पर शादी का फैसला वर-वधू का ही

शायद ही किसी आंदोलन स्थल पर कोई शादी हुई होगी. दरअसल सचिन और आसमा ने ही फैसला लिया था कि वो सरकार के इन तीन कृषि कानूनों का विरोध करते हुए आंदोलन स्थल पर शादी करेंगे और विवाह की रस्मों के साथ संविधान की भी शपथ लेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ