मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने वनांचल के दूरस्थ 4 ग्राम पंचायतो का किया भ्रमण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने वनांचल के दूरस्थ 4 ग्राम पंचायतो का किया भ्रमण



मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने  वनांचल के दूरस्थ 4 ग्राम  पंचायतो का किया भ्रमण


कोरोना से बचाव मुख्यकार्यपालन अधिकारी पहुँच रहे गाँव -गाँव


(संतोष तिवारी)सीधी।
कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा आज शुक्रवार को वनांचल के 4 ग्राम पंचायतों पोंडी, लुरघुटी, ददरी एंव हरदी पंचायत का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंहे योजनाओं की समीक्षा, प्रवासी श्रमिको की जानकारी, करोना से बचाव के उपाय, गांव मे बीमार लोगों की समीक्षा के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपरोक्त पंचायतों में लोगों को मास्क वितरण के लिये शासन से 4-4 सौ प्रति पंचायत मास्क दिये गये है साथ ही हाँथ धुलने हेतु साबुन वितरित करने निर्देश दिए गए एवम कोरोना वायरस से बचने लोगों को घरो मे रहने की सलाह दी गयी,उन्होंने सचिवों को निर्देशित किया कि गाँव मे मुनादी कराकर ,दीवाल लेखन कराकर ,लोगो को जागरूक करे की  ग्राम पंचायतों में निवासरत आम जन बाहर न निकलें  आवश्यक होने पर अगर घर से बाहर निकलतें हैं तो मुँह में मास्क लगाकर ही बाहर निकले मुख्यकार्यपालन अधिकारी के लगातार हर दिन भृमण से  गांवो मे जागरूकता भी दिख रही है आम जनता शासन के आदेशों का पालन भी कर रहे है जिसका परिणाम रहा कि कुसमी में कोरोना एक्टिव केस में बीते 10 दिनों के भीतर कमी आई है इस दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंच एवम सचिवों में पोंडी सचिव शिवम सिंह ,ददरी सचिव मोतीलाल गुप्ता,लुरुघुटी के रोजगार सहायक दिलीप कुमार सोंधिया के अलावा हर्दी सचिव एवम एडवोकेट राजेंद्र तिवारी भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ