सीधी: ऑटो में 8 लोग सवार होकर जा रहे थे बारात में शामिल होने ,एसडी एम ने कर दी कार्यवाही,कोरोना गाइड लाइन का पालन करने दिलाई शपथ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: ऑटो में 8 लोग सवार होकर जा रहे थे बारात में शामिल होने ,एसडी एम ने कर दी कार्यवाही,कोरोना गाइड लाइन का पालन करने दिलाई शपथ


सीधी: ऑटो में 8 लोग सवार होकर जा रहे थे बारात में शामिल होने ,एसडी एम ने कर दी कार्यवाही,कोरोना गाइड लाइन का पालन करने दिलाई शपथ




(संतोष तिवारी)सीधी
कोरोना महामारी देश के साथ साथ सीधी जिले में भी कहर बरपा रहा, जिले में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू भी लगा दिया गया है, लोंगो को बार बार समझाईश भी दी जा रही है कि अगर जरूरी न हो तो घरों से न निकले, हालांकि जिला प्रशाशन द्वारा बारात के लिए दोनों  पक्षों को मिलाकर 10 लोंगो की परमिशन दी है वहीं ऑटो में केवल 2 सवारी बैठाने के नियम है  लेकिन लोग नियमों का उल्लंघन करते रहते हैं। आज एक ऑटो में 8 लोग सवार होकर बारात करने जा रहे थे लेकिन कुसमी प्रशासन की नजर से बच न सके उन पर चलानी कार्यवाही कर दी गई और उनको कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की सपथ दिलाकर वापस घर भेज दिया गया। मामला सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक  के टमसार का है जहां  एस डी एम कुसमी आर के सिन्हा,तहसीलदार संजय मेश्राम,की नजर एक ऑटो चालक पर पड़ी जिसमे ड्राइवर सहित 7 लोग सवार थे यह आटो डुहुकुरिया से शिकरा गांव जा रहा था जैसे ही वो टमसार चौराहे में पहुँचा एस डी एम ने आटो की चेकिंग करवाये जिसमे लगभग 8 लोग सवार थे आटो चालक पर चलानी कार्यवाही करते हुए जो लोग सवार थे उन सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने शपथ भी दिलाई जिसके बाद बारात जा रहे बरातियों को बारात में शामिल होने की जगह वापस अपने घर लौटना पड़ा इस दौरान कुसमी पुलिस के एस आई मोतीलाल रावत सहित पुलिस के जवान उपस्तिथ थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ