सीधी:घर घर पहुँचकर मास्क वितरित कर रहीं सोमवती

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:घर घर पहुँचकर मास्क वितरित कर रहीं सोमवती



सीधी:घर घर पहुँचकर मास्क वितरित कर रहीं सोमवती



(संतोष तिवारी)सीधी।

 कोरोना को रोकने हेतु कुसमी में महिला विकास विभाग परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेई के निर्देशन सपना दाहिया के मार्गदर्शन में आगनबाड़ी क्रमांक 5 टमसार की कार्यकर्ता सोमवती सिंह कोरोना काल मे  कोरोना योद्धा के रूप में न सिर्फ मास्क बांट रहीं हैं बल्कि 300 से ज्यादा गरीब जरूरतमंद परिवार के लोगों को आटा, चावल,नमक तेल,साबुन, राशन सामग्री देकर पुण्य का काम कर रहीं हैं ज्ञात हो कोरोना कर्फ्यू के लॉक डाउन में जहाँ कुसमी सहित कुसमी ब्लॉक के  पूरे ब्लॉक के स्थानीय बाजार पूरी तरह से बन्द हैं लोगों को रोजमर्रा की जरूरतमंद की वस्तुएं उपलब्ध नही हो पा रहीं हैं ऐसे 
में प्रत्येक दिन सोमवती करीब 20 लोगों को राशन के पैकेट बनाकर भोजन उपलब्ध करा रही हैं जब इस सम्बंध में मीडिया द्वारा सोमवती से चर्चा की गई तब उन्होंहे बताया कि कोरोना महामारी से बचने लोगों को मास्क बाँटकर मास्क लगाने हेतु जागरूक कर रही हूं एवम मदद की सेवा भाव से स्वयम की खर्च से अन्न तेल साबुन आदि के लंच पैकेट उपलब्ध करा रही हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ