धरना प्रदर्शन कर भाजपा ने पार की बेशर्मी एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा - प्रदीप सिंह दीपू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धरना प्रदर्शन कर भाजपा ने पार की बेशर्मी एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा - प्रदीप सिंह दीपू



धरना प्रदर्शन कर भाजपा ने पार की बेशर्मी एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा - प्रदीप सिंह दीपू



 सीधी।
पश्चिम बंगाल में हुई तथाकथित हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन की कांग्रेस पार्टी ने कड़ी निंदा की है। जिला कांग्रेस कमेटी के  प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी बयान में कहा है कि जब देश में भाजपा सरकार की लापरवाही एवं निकम्मे पन की वजह से विकराल रूप धारण कर चुकी कोरोना का कहर छाया हुआ है पूरे देश में एक राष्ट्रीय पैनिक की स्थिति निर्मित है। ऑक्सीजन इंजेक्शन एवं दवाओं के अभाव में प्रतिदिन हजारों निर्दोष लोगों की जानें जा रही हैं। श्मशान घाटों  में लाश जलाने के लिए स्थान नहीं मिल पा रहा है। चिताओं के धूअा से आसमान ढक चुका  है ऐसी स्थिति में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी जिसकी देश एवं प्रदेश में सरकार है वह राजधर्म भूलकर अपनी निकृष्ट एवं घटिया सोच एवं विचारधारा के चलते धरना प्रदर्शन की नौटंकी कर बेशर्मी एवं संवेदनहीनता की सारी सीमाएं पार कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में सख्त से सख्त लॉकडाउन एवं कोरोना  कर्फ्यू लगाया गया है।जरूरी से जरूरी कार्य के लिए भी लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है । सभी प्रकार के राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, कार्य पूरी तरह से प्रतिबंधित किए गए हैं । कोई गरीब अपनी बच्ची की शादी करता है तो दूल्हा दुल्हन सहित घरवालों को उठाकर जेल में बंद कर दिया जाता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के धरना प्रदर्शन एवं उपद्रव  पर रोक ना लगाना प्रशासनिक अक्षमता एवं प्रशासन का भाजपाईकरण प्रदर्शित करता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आटा पिसाने के लिए  आटा चक्की बंद है। फल सब्जी दूध की दुकाने बंद है लेकिन भाजपा की सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी राजनैतिक दुकान संचालित है। यह शासन और प्रशासन दोनों के लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने के समान है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भीड़ भाड़ इकट्ठा करके जिस तरह से कोविड-19 गाइडलाइन एवं  नियमों का उल्लंघन कर लाक डाउन एवं  कोरोना कर्फ्यू को तोड़ने का काम किया है वह सीधे-सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। भाजपा के उपद्रवियों को इस महामारी एवं आपदा के बीच हुड़दंगी करने की  अनुमति किसने दी थी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से  सभी मंडलों में भाजपा ने आज भीड़-भाड़ इकट्ठा करके उपद्रव किया है उससे यह साबित हो गया है कि देश में महामारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी कभी भी चिंतित नहीं रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 20 दिन से लॉकडाउन एवं करोना कर्फ्यू के बीच जनता ने जो तकलीफ सहकर संक्रमण की चैन तोड़ने में सफलता मिलने लगी थी उस पर भाजपाइयों ने आज पानी फेर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने प्रशासन से माग की है कि जिले भर में धरना प्रदर्शन की अनुमति भाजपा को किस नियम के आधार पर दिया गया था। यदि अनुमति नहीं थी तो भाजपा पर तत्काल आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं रासुका सहित कोविड-19 के नियमों के तहत  कार्यवाही की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ