सीधी:लॉकडाउन में प्रतिबंध के बावजूद की जा रही थीं शादियां,प्रशासन ने रुकवाई दो शादियां

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:लॉकडाउन में प्रतिबंध के बावजूद की जा रही थीं शादियां,प्रशासन ने रुकवाई दो शादियां

सीधी:लॉकडाउन में प्रतिबंध के बावजूद की जा रही थीं शादियां,प्रशासन ने रुकवाई दो शादियां



 सीधी।
रोजगार सहायक की सजगता एवं पुलिस व खंड प्रशासन के समझाइस से क्षेत्र में होने वाली दो शादियां रुकवाई गईं।
मझौली से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जोबा में बीते 26 मई को एक बारात जोबा बाबूलाल लोनी के यहां से वार्ड नंबर 7 जोबा देवी मंदिर के आगे दक्षिणी टोला जानी थी, वहीं दूसरी एक बारात ग्राम पंचायत जोबा के वार्ड नंबर 5 में राजा यादव के घर में अजय गुप्ता किराना के पास आनी थी। जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत जोबा के रोजगार सहायक अवनीश मिश्रा को हुई, उन्होंने तुरंत खंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सूचना देकर अवगत कराया।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों को ये सूचना मिलते ही एसडीएम आनंद सिंह राजावत, तहसीलदार बीके पटेल एवं मझौली थाना प्रभारी सतीश मिश्रा अपने दल बल के साथ 26 मई को दोपहर में ग्राम पंचायत जोवा पहुंचकर जहां रामवती यादव की लड़की की बारात आने वाली थी के घर पहुंच कर टीम ने समझाइश देते हुए लॉकडाउन में शादी नहीं करने की हिदायत दी। उसके बाद गांव के ही बाबूलाल लोनी के लड़के राजकुमार लोनी की बारात जो 26 मई को जाने वाली थी जिसके यहां प्रशासन की टीम ने पहुंचकर लड़के पक्ष को समझाइस देते हुए स्थल पंचनामा तैयार कराकर रोजगार सहायक को अधिकृत करते हुए कहा गया कि अगर लॉकडाउन के दौरान शादी करते हैं तो सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ