अवैध नशे के कारोबारियों पर सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 254 शीशी नशीली सिरप एवं मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध नशे के कारोबारियों पर सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 254 शीशी नशीली सिरप एवं मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार



अवैध नशे के कारोबारियों पर सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही:  254 शीशी नशीली सिरप  एवं मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

सीधी

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने अवैध रूप से नशीली सिरप का परिवहन करने वाले आरोपी अनीश प्रताप उर्फ विक्की सिंह पिता रावेन्द्र सिंह वैश्य निवासी पहाड़ी मझीयार थाना मऊगंज तथा एक विधि के प्रतिकूल बालक को 254 शीशी नशीली सिरप परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है तथा विधि के प्रतिकूल बालक को बाल न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह रवाना किया गया है।

मामला थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में कमर्जी तरफ से सीधी आ रहे हैं जिसमें मोटरसाइकिल चलाने वाला व्यक्ति अपने आगे एक सफेद रंग की बोरी में नशीली सिरप रखे हुए हैं जिसे वह विक्रय करने के लिए जा रहा है । सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा घेराबंदी कर ज्ञान धर्मकांटा के पास रोका गया एवं मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्ति के आगे रखी सफेद रंग की बोरी को खुलवा कर देखा गया तो उसमें नशीली सिरप मौजूद थी। जिसके परिवहन या विक्रय के संबंध में कागजात चाहे जाने पर नहीं प्राप्त हुआ जिस पर आरोपी अनीश प्रताप उर्फ विक्की सिंह पिता रावेन्द्र सिंह वैश्य निवासी पहाड़ी मझीयार थाना मऊगंज को हिरासत में लेकर बरामद माल को जब्त कर थाना लाया गया एवं वैधानिक कार्यवाही के उपरांत आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल करा दिया गया है ।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा, आरक्षक दिनकर दुबे, अभिषेक मिश्रा,राहुल रवि, सतेंद्र सिंह,आरक्षक चालक वीरेंद्र मिश्रा तथा थाना कोतवाली से आर0 सुनील बागरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ