वार्षिक निरीक्षण हेतु पहुंचे आईजी रीवा,सीधी जिले की बेहतरीन पुलिसिंग को अब और बेहतरीन करना है: आईजी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वार्षिक निरीक्षण हेतु पहुंचे आईजी रीवा,सीधी जिले की बेहतरीन पुलिसिंग को अब और बेहतरीन करना है: आईजी



वार्षिक निरीक्षण हेतु पहुंचे आईजी रीवा,सीधी जिले की बेहतरीन पुलिसिंग को अब और बेहतरीन करना है: आईजी



सीधी।
आईजी रीवा जोन रीवा उमेश जोगा कल सीधी पुलिस के वार्षिक निरीक्षण हेतु सीधी पहुंचे। जहां सर्वप्रथम उन्होंने संजय गांधी महाविद्यालय ऑडिटोरियम में सैनिक सम्मेलन में सीधी पुलिस को संबोधित करते हुए उनकी समस्याएं जानी एवं उनका यथा उचित निराकरण किया। 
सैनिक सम्मेलन में एसपी पंकज कुमावत, एएसपी अंजुलता पटले सहित पुलिस विभाग के जिले भर के अधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
         
सम्मेलन में आईजी उमेश जोगा ने कहा कि सीधी पुलिस ने कोरोना महामारी काल में बहुत शानदार एवं अनुकरणीय कार्य किया है जिसके लिए मैं समस्त सीधी पुलिस को बधाई देता हूं। आपकी कर्तव्य परायणता के चलते आमजन में सीधी पुलिस की एक बहुत ही अच्छी छवि उभर कर सामने आई है जिसे आने वाले समय में हम सबको मिलकर और बेहतर करना है। इसके पश्चात विभिन्न थाना एवं चौकियों से आए अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनकी समस्या एवं सुझाव जानने के बाद उनका उचित निराकरण किए।
     

♦️ वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक

सैनिक सम्मेलन के पश्चात आईजी रीवा उमेश जोगा ने एसपी ऑफिस स्थित सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित अन्य की बैठक ली।
बैठक में विगत वर्ष एवं वर्तमान वर्ष के अपराधियों का तुलनात्मक अवलोकन कर वर्तमान वर्ष की अच्छी पुलिसिंग के लिए सीधी पुलिस कि प्रशंसा कर बधाई दी एवं और बेहतर करने हेतु दिशा निर्देश दिए। आईजी रीवा ने समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों से ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को जाना एवं उसका निराकरण किया।
  
   
♦️ अविस्मरणीय भवन का शुभारंभ

आईजी रीवा उमेश जोगा ने पुलिस कंट्रोल रूम सीधी के बगल स्थित एनजीओ मेस अविस्मरणीय भवन का शुभारंभ किया एवं उक्त भवन की प्रशंसा करते हुए आने वाले समय में बहुत ही उपयोगी बताया। 

♦️ हुआ पौधरोपण

अविस्मरणीय भवन के शुभारंभ में आई रीवा ने इसी परिसर में पौधरोपण किया इस दौरान जिला कलेक्टर सीधी रविंद्र कुमार चौधरी, एडीएम हर्षल पंचोली, डीएफओ सीधी भी उपस्थिति रहे। 

♦️ आईजी ने किया निरीक्षण

आईजी रीवा ने नवीन महिला पुलिस थाना पहुंचकर थाने की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
इसके पश्चात आईजी ने थाना कोतवाली पहुंचकर सर्वप्रथम कोतवाली के समस्त स्टाफ से रूबरू होते हुए उनका स्वास्थ्य के संबंध में जाना तत्पश्चात कोतवाली के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया एवं थाने के संधारित रजिस्टरों का अवलोकन कर अपराध निकाल की स्थिति जानी। इसके पश्चात एसपी ऑफिस पहुंचकर वहां की शाखाओं का निरीक्षण कर आईजी रीवा रक्षित केंद्र पहुंचे एवं वहां की विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ