MP News: नाबालिकों को तालाब में नहाना पड़ा महंगा: बिना कपड़ों के उठक - बैठक कराकर निकाला जुलूस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: नाबालिकों को तालाब में नहाना पड़ा महंगा: बिना कपड़ों के उठक - बैठक कराकर निकाला जुलूस



MP News: नाबालिकों को तालाब में नहाना पड़ा महंगा: बिना कपड़ों के उठक - बैठक कराकर निकाला जुलूस



मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Bhopal) में पुलिस ने लॉकडाउन नियमों (Lockdown guideline) का उल्लंघन करने पर नाबालिग लड़कों  को एक बहुत ही अजीबोगरीब सजा दी है. पुलिस  ने नाबालिग लड़कों से बिन कपड़ों के ही सड़क पर उठक-बैठक लगवा दी. इतना ही नहीं पुलिस ने लड़कों का बिना कपड़ों के ही सड़क पर जूलुस निकलवाया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी आगे-आगे चल रही थी और पीछे-पीछे लड़के चल रहे थे.

दरअसल ये बच्चे रविवार के दिन वीआईपी रोड पर बड़े तालाब के किनारे नहाने आए थे. संडे को भोपाल में लॉकडाउन रहता है. ऐसे में बच्चों को सजा देने के मकसद से तालाब के किनारे मौजूद गोताखोरों ने पुलिस की मदद से बच्चों के कपड़ों को छुपा दिया और इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर बच्चों का जुलूस निकलवाया.


वीआईपी रोड पर तालाब के किनारे हमेशा ही गोताखोर तैनात रहते हैं. यहा गोताखोरों की तैनातगी इसलिए की गई ताकि कोई व्यक्ति तालाब में कूदकर खुदकुशी न कर सके. कई बार इन गोताखोरों ने लोगों की जान बचाने का काम भी किया है, लेकिन इस बार इन गोताखोरों ने नाबालिग बच्चों की ऐसी तस्वीर और वीडियो बनाई है जो बेहद निंदनीय है. पुलिस ने भी इस मामले में असवेंदनशीलता दिखाते हुए नाबालिग बच्चों से उठक-बैठक करवाई और जुलूस निकाला.. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

मामले की जांच के आदेश

वहीं भोपाल पुलिस की इस अमानवीय हरकत के बाद मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. बड़े तालाब में नाबालिगों के स्वीमिंग को लेकर बच्चों की परेड और उठ्ठक बैठक के वीडियो को लेकर एएसपी आरएस मिश्रा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. जिसकी लापरवाही सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ