पौधारोपण को लेकर दिखा उत्साह,150 से अधिक पौधे लगाए

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पौधारोपण को लेकर दिखा उत्साह,150 से अधिक पौधे लगाए



पौधारोपण को लेकर दिखा उत्साह,150 से अधिक पौधे लगाए  


शहडोल। 
बरसात का मौसम पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। ऐसे में जिले की अटल कामधेनु गोसेवा संस्थान व यश संस्था की ओर से जहां पौधारोपण का काम किया जा रहा है तो वहीं पर इनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी संगठन के सदस्य ले रहे हैं। रविवार को इन दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 150 से अधिक पौधे लगाकर उनके बड़े होने तक उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया। एक पौधा लेंगे गोद अभियान के तहत अटल गौ सेवा संस्थान एंव श्री रामसेवा समिति के सदस्यों ने रविवार को ग्राम अमिलिहा के उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधे रोपे और यहां की एएनएम ने इनके संरक्षण का संकल्प लिया। कल्याणपुर में पौधो की देखभाल करने की जिम्मेदारी सौरभ त्रिपाठी और शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने ली है वहीं पौनांग धाम तालाब के आसपास लगाए गए पौधें के देखभाल की जिम्मेदारी समाजसेवी मुरली गौतम ने ली। इस तरह से 120 पौधे लगाए गए। अटल गौसेवा संस्थान के गौरव मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से शंकर भगवान विष पीकर दूसरों को अमृत देते हैं उसी तरह वृक्ष भी साक्षात शंकर हैं. विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता वर्ष यश 2021 के अंतर्गत वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है। जिनका जन्म दिवस पौधारोपण के दिन होता है एवं जो पौधारोपण कर जन्मदिवस मनाते हैं । इसी के तहत 3 जून को एडवोकेट तरन्नुम बानो एवं छात्रा अंजना पटेल ने बांस, जामुन, सागौन, सीताफल और कटहल के 80 पौधे रोपे एवं उपस्थित सभी पर्यावरण मित्रों ने पौधों को सुरक्षित रखने एवं उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया । पर्यावरण के प्रति संवेदनशील लोग टीम यश से जुड़कर बड़ी संख्या में पौधारोपण कर रहे हैं। यश कार्यक्रम के ़जिला समंवयक संतोष कुमार मिश्रा के साथ फरीद अहमद (कृषक), जियाउद्दीन खान (बीपीएम) शाद अहमद (एनएचएम राज्य प्रशिक्षक), सरमन सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा (राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षक), अंकुश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, कुमारी अंजना पटेल एवं कुमारी वंदना सिंह ने पौधारोपण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ