पुलिस को मिली बड़ी सफलता: चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस को मिली बड़ी सफलता: चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार



पुलिस को मिली बड़ी सफलता: चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार


शहडोल।
समूचे शहडोल अंचल को अपराध मुक्त बनाने के आईजी जी जनार्दन के संकल्पित प्रयासों के तहत गुंडों, बदमाशों, चोर, लुटेरों, असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. उसी के तहत धनपुरी शहर के अंदर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड रही है और लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। अमलाई पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले चार आरोपितों को पकड़ने में एक बडी सफलता पाई है। पुलिस की इस कार्यवाही से आरोपित अपने मकसद पर कामयाब नहीं हो सके लेकिन पकड़े गए आरोपितों से जब पुलिस ने पूछताछ की है तो उसने कबूल किया कि एक दिन पहले रीजनल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। नगर निरीक्षक मोहम्मद समीर ने बताया कि बुधवार को जुलाई के रीजनल स्टोर अमलाई के सुरक्षा प्रहरी भैयालाल साकेत अमलाई थाने में एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि रात्रि के समय पर चार अज्ञात व्यक्ति चोरी करने घुसे। मुखबिर से पुलिस को पता चला कि रीजनल स्टोर अमराडंडी के पीछे गुड्डा सिंह के झोपडी में विजय सिंह गोंड़ निवासी अमराडंडी, पप्पू सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह निवासी अमराडंडी, कुंदन सिंह राठौर निवासी धनपुरी नंबर एक , गोविंद सिंह निवासी अमराडंडी ,रतन सिंह निवासी अमराडंडी एवं अरुण सिंह निवासी अमराडंडी जो कि हथियार रस्सी सहित रीजनल स्टोर में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं । पुलिस ने सूचना पर दबिश दी और वहां पर मौजूद चार आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल गई। इन्होंने बताया कि रीजनल कालोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने यहां चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया है। कार्यवाही में नगर निरीक्षक मोहम्मद समीर ,उप निरीक्षक एसएन मिश्रा ,प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह ,नवीन सिंह ,दशरथ प्रजापति ,गणेश पांडे ,आरक्षक कोमल प्रसाद ,धर्मेंद्र शुक्ला धीरेंद्र भदौरिया ,आत्माराम महोबिया का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ