Petrol Price : पेट्रोल के भाव मे आज फिर हुआ इज़ाफ़ा, जानिए डीजल और पेट्रोल का रेट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Petrol Price : पेट्रोल के भाव मे आज फिर हुआ इज़ाफ़ा, जानिए डीजल और पेट्रोल का रेट



Petrol Price : पेट्रोल के भाव मे आज फिर हुआ इज़ाफ़ा, जानिए डीजल और पेट्रोल का रेट


नई दिल्ली।
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में बढ़ोतरी की है. राजधानी दिल्ली (Petrol Price In Delhi) में आज पेट्रोल 30 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसी के साथ आज दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. डीजल के दाम स्थिर है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 29 पैसा महंगा हुआ है.
जुलाई  महीने में अब तक कुल 9 बार पेट्रोल के भाव बढ़े हैं. मई में 16 बार और जून में 16 बार पेट्रोल के भाव बढ़े थे.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव 

>> दिल्ली - पेट्रोल 101.84रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई - पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई - पेट्रोल 102.49 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता - पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर

जानिए अपने शहर के रेट:-

>> बेंगलुरु - पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
>> लखनऊ -पेट्रोल 98.69 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर
>> पटना - पेट्रोल 104.57 रुपये और डीजल 95.81 रुपये प्रति लीटर
>> भोपाल - पेट्रोल 110.20 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर
>> जयपुर - पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर
>> गुरुग्राम - पेट्रोल 99.46 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर


ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव


आप मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ