स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में शामिल हुये विधायक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में शामिल हुये विधायक



स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में शामिल हुये विधायक  


शहडोल।
 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संकट काल में गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। दस दस हजार के छोटे ऋ ण से लोगों ने अपने काम धंधे को जिंदा रखा और अपनी आजीविका को चलाया। यह बात विधायक जय सिंह  मरावी ने कार्यक्रम के दौरान कही। मानस भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शहडोल जिले के 165 हितग्राहियों को इस योजना से लाभांवित किया गया है। मानस भवन में अपनी बात रखते हुए विधायक ने कहा कि विकास का प्रकाश गांव और गरीब तक भी पहुंच रहा है। जिला मुख्यालय शहडोल के स्थानीय मानस भवन में स्वनिधि संवाद आयोजित किया गया तथा मुख्यमंत्री का बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों, आमंत्रित अतिथियों को दिखाया एवं सुनाया गया। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी, समाजसेवी सूर्यकांत निराला, संतोष लोहानी, प्रकाश जगवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा बडी संख्या में हितग्राही तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। जिला स्तरीय प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना कार्यक्रम में हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि लॉकडाउन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना गरीबों के लिए वरदान सिद्घ हुई है। उन्होंने कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत मिली ऋण राशि का उपयोग वे अपने व्यवसाय की वृद्घि में करें। समय पर ऋ ण चुकाएगें तो उनके व्यवसाय को और आगे बढाने की पात्रता मिलेगी। उर्मिला कटारे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री गरीब की चिंता करते हैं, इस वजह से जब लाकडाउन में पथ विक्रेता परेशान हो रहे थे तो प्रधानमंत्री स्ट्रीट बैंडर योजना के माध्यम से मदद की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीब को ऊपर लाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लोगों को अपना रोजगार प्रारंभ करने में बहुत मदद मिली है। कार्यक्रम में विधायक ने प्रतीक स्वरूप जगन्नाथ बैगा, राहुल कुमार बैगा, वीरू बैगा एवं बिलाल अली को 10-10 हजार रुपये का चेक तथा इसी प्रकार आरती गुप्ता, राकेश साहू तथा कृष्ण कुमार वर्मा ऐसे हितग्राही जिन्होंने स्वनिधि योजनांतर्गत पूर्व में 10 हजार का ऋ ण लिया था और निर्धारित समय में बैंक को वापस कर दिए उन्हें 20-20 हजार रुपये का चेक सौंपा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ