स्वसहायता समूह प्रतिनिधियों से आज संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वसहायता समूह प्रतिनिधियों से आज संवाद करेंगे प्रधानमंत्री



स्वसहायता समूह प्रतिनिधियों से आज संवाद करेंगे प्रधानमंत्री 


अनूपपुर। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी सशक्‍तीकरण के संबंध में आत्‍मनिर्भरता की दिशा में स्‍व सहायता समूह के माध्‍यम से नई ऊंचाइयां छूने वालीं स्‍व सहायता समूह की सदस्‍यों से आज बात करेंगे। इसी दौरान मध्‍य प्रदेश के अनूपपुर की चंपा सिंह से भी बात करेंगे। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम 12.30 बजे से है। पुष्‍पराजगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत हर्रा टोला अंतर्गत ग्राम सोनियामार की रहने वाली चंपा जैविक खेती पर काम कर रहीं हैं। इन्‍होंने अभी तक करीब 55 सौ परिवारों को जैविक खाद तैयार करना सिखाया है। राज्‍य आजीविका मिशन के स्‍व सहायता समूह में चंपा सिंह 25 वर्ष क़षि सखी मास्‍टर ट्रेनर के पद पर हैं। अभावों के दौर से गुजरकर चंपा ने कठिन परिश्रम की बदौलत आज आत्‍मनिर्भरता के सफल रास्‍ते पर चल पड़ी हैं। प्रयासों की बदौलत जो सफलता मिली उससे अनूपपुर जिले की प्रथम महिला होने का गौरव चंपा को मिल गया है, जो प्रधानमंत्री से वार्तालाप करेंगीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ