निरंकारी चैरिटेबिल फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निरंकारी चैरिटेबिल फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर




निरंकारी चैरिटेबिल फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर 


शहडोल।
 संत निरंकारी चैरिटेबिल फाउंडेशन के सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सिंधी धर्मशाला में आयोजित इस शिविर में जिला ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान के इस कार्यक्रम में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुधा नामदेव, निरंकारी मिशन के मुखी जी डी आहूजा की मौजूदगी में इस शिविर का उदघाटन किया गया। इस दौरान निरंकारी मिशन क अलावा शहर के गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही। निरंकारी मिशन के मुखी ने बताया कि निरंकारी परिवार के सदस्य पिछले आठ सालों से रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। इस बार भी निरंकारी सदगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से यह शिविर आयोजित किया गया जिसमें 51 लोगों ने रक्तदान किया। इन्होंने बताया कि निरंकारी चैरिटेबिल फाउंडेशन के माध्यम से रक्तदान के अलावा पौधरोपण व स्वच्छता अभियान भी आयोजित किए जाते हैं। सेवा के इन कार्यों से हम मानव की सेवा का कार्य करते हैं यह हमारे सदगुरू की प्रेरणा है।
रक्तदान शिविर में प्रिया आसवानी, सुरेश छावड़ा, सपना जयसिंघानी,अमित जयसिंघानी, पियूष जयसिंघानी, मुस्कान ओचानी, कोमल बाजरानी, दिब्यांशु छावड़ा, अखिल, अमित आहूजा, करिश्मा कटारे, जय कटारे, विजय आसवानी, मनमोहन जयसिंघानी, नेहा बाजरानी, लकी कटारे, सोनी लाहोरानी, घनश्याम आसुदानी, विकास जोतवानी, मंजू, देव कुमार, संतोष मिश्रा, निखिल कटारे, अविनाश,चक्रपाणि चतुर्वेदी,विनोद बहरानी, अर्पित अग्रवाल, खुशबू आसवानी, तपस्या कटारे, मोहित श्यामला,पूजा,ज्योति, करूणा रोहरा, कैलाश बहरानी,प्रकाश जगवानी,राकेश कटारे, अंजलि जयसिंघानी, भरत पटैरिया, राकेश आसवानी, सत्यपाल, रवि कटारे, अशोक मोटवानी, कृष्नांशु, अनिल, शारदा गुप्ता,बंटी, नीरज वाडवानी, अमित आहूजा, निंबूलाल, दिव्य आहूजा ने रक्तदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ