चलती ट्रेन में लूट को अंजाम देने वाले शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चलती ट्रेन में लूट को अंजाम देने वाले शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे



चलती ट्रेन में लूट को अंजाम देने वाले शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

सागर। 

सागर जिले के बीना में चलती ट्रेन से महिला यात्री से लूट की वारदात सामने आई है। लूट कर भाग रहे बदमाश को यात्रियों ने पकड़ कर GRP के हवाले कर दिया। बदमाश को GRP जब थाना ले गई तो उसने वहां पुलिस जवान का ही मोबाइल चुरा लिया, हालांकि तलाशी में मोबाइल बरामद कर लिया गया। पकड़े जाने के बाद लुटेरा बोला- मैं चोरों के गांव का हूं। मामले में GRP ने आरोपी के खिलाफ लूट की धारा में मामला दर्ज किया है।  अशोकनगर मंडी निवासी 22 साल की वर्षा अहिरवार बामोरा रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन में सवार होकर बुधवार को ट्रेन से कहीं जा रही थी। ट्रेन जैसे ही बीना प्लेटफॉर्म से रवाना हुई थी तो बदमाश चलती ट्रेन में वर्षा की कमर से करधनी खींचकर भागने लगा। वर्षा ने शोर मचाया तो ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने बदमाश को पकड़ लिया। सूचना पर GRP मौके पर पहुंची और बदमाश को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरविंद गौड़ निवासी बंडा बताया है। पूछताछ में जीआरपी ने उससे नाम और पता पूछा तो आरोपी बोला- मैं चोरों के गांव का हूं। काम चोरी है। इसके बाद जब GRP मेडिकल कराने के लिए आरोपी को ले जा रही थी तो उसने रास्ते में GRP जवानों से कहा कि साहब 2 मिनट का टाइम दे दो, एक काम निपटा कर आता हूं, लेकिन जवानों ने इनकार कर दिया। इसके बाद GRP आरोपी अरविंद को थाने लेकर पहुंची। थाना पहुंचने के बाद पता चला कि एक जवान का मोबाइल गायब है। संदेह के आधार पर जब अरविंद की तलाशी ली गई तो पता चला कि उसी ने जवान का मोबाइल चुरा लिया है और स्विच ऑफ कर जेब में रख लिया। GRP के अनुसार, अरविंद के खिलाफ लूट और चोरी का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ