यू.आई.टी (आर.जी.पी.वी.) एवं क्रिस्प के मध्य एम.ओ.यू. पर हुये हस्ताक्षर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

यू.आई.टी (आर.जी.पी.वी.) एवं क्रिस्प के मध्य एम.ओ.यू. पर हुये हस्ताक्षर



यू.आई.टी (आर.जी.पी.वी.)  एवं  क्रिस्प   के मध्य एम.ओ.यू. पर हुये हस्ताक्षर


भोपाल I
 राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी (यू.आई.टी)   एवं सेन्टर फाॅर रिसर्च एण्ड इन्डस्ट्रीयल स्टाफ परफॉर्मेंस (क्रिस्प) के इलेक्ट्रिकल विभाग के मध्य एक संक्षिप्त समारोह में यू.आई.टी. एवं क्रिस्प के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षार किये गये। इस अवसर पर क्रिस्प के  वरिष्ठ प्रबन्धक ने पिछले 24 वर्षो में क्रिस्प द्वारा तकनीकी षिक्षा के उत्थान हेतु किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाला साथ ही बताया कि इस समझौता के अन्तर्गत यू.आई.टी. के छात्रों को ना केवल उन्नत प्रषिक्षण प्रदान किया जावेगा बल्कि उनको रोजगार से जोड़ने में भी सहयोग प्रदान किया जायेगा। यू.आई.टी के इलेक्ट्रिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. विनय थापर द्वारा यू.आई.टी. के विगत वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। यू.आई.टी. (आर.जी.पी.वी.) के निदेशक डॉ. सुधीर सिंह भदौरिया ने कहा कि यह साझेदारी मौजूदा तथा भविष्य की आवष्यकताओं को पूरा करने में विषेष रूप से डिज़ाइन किये गये प्रषिक्षण कार्यक्रमों द्वारा सैद्धांतिक और प्रायोगिक पक्षांे को ध्यान में रख कर समाधान प्रस्तुत करेगी। दोनों पक्ष तकनीकी प्रशिक्षण एवं अन्य क्षेत्र में जरूरी गुणवत्ता, विचार षीलप्रगति एवं शोध क्षमताओं में परस्पर सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर यू.आई.टी. (आर.जी.पी.वी.)एवं क्रिस्प के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ