क्षेत्र में उत्साह पूर्वक मना गणेश उत्सव, कई घाटों में प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्षेत्र में उत्साह पूर्वक मना गणेश उत्सव, कई घाटों में प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन



क्षेत्र में उत्साह पूर्वक मना गणेश उत्सव, कई घाटों में प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन



रवि शुक्ला, मझौली। 

जिले के मझौली जनपद क्षेत्र में गणेश उत्सव का पर्व बड़े धूमधाम, उत्साह पूर्वक, शांति ढंग से मनाया गया । जहा आज 19 सितंबर दिन रविवार को गणेश  प्रतिमाओं का विसर्जन बनास नदी के कठबगला घाट,पर्सिली रिसार्ट, बेलहा बाध, महान नदी आदि के साथ क्षेत्र के विभिन्न नदियों में गाजे बाजे के साथ किया गया ।बता दें कि गणेश चतुर्थी 10 सितंबर से गणेश उत्सव का सिलसिला जारी हुआ था। गणेश उत्सव पर्व पर लगभग एक सैकड़ा गणेश प्रतिमा की स्थापना क्षेत्र में कि जाकर पंडालों मेंभजन, कीर्तन ,नित्य -नाटक, ड्रांस गानों  के साथ उत्साहवर्धक पूर्वक शांत ढंग से गणेश उत्सव का पर्व मनाया गया ।जहां 9 दिन तक पूरा क्षेत्र गणपति बब्बा मोरिया के धुन में गूंजता रहा।  गजानन के पंडालों में विशाल भंडारे का आयोजन भी संपन्न कराया गया। जो गूज आज गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ रुक गई। विदित हो कि आने वाले उत्सवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजू लता पटले के निर्देशन भवन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मझौली आर के शुक्ला एस मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझैली द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र के लोगों एवं गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों से अपील की गई थी साथ ही  शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्ती या पुलिस तैनाती कर दी गई थी जिसके कारण शांति वातावरण में यह त्यौहार बिना किसी अनहोनी एवं घटना के मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ