सीधी: "डेंगू पर प्रहार" महाअभियान का हुआ शुभारंभ:थोड़ी सी सजगता और सावधानी से डेंगू, चिकुनगुनिया एवं मलेरिया से.....

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: "डेंगू पर प्रहार" महाअभियान का हुआ शुभारंभ:थोड़ी सी सजगता और सावधानी से डेंगू, चिकुनगुनिया एवं मलेरिया से.....




सीधी: "डेंगू पर प्रहार" महाअभियान का हुआ शुभारंभ:थोड़ी सी सजगता और सावधानी से डेंगू, चिकुनगुनिया एवं मलेरिया से.....


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में "डेंगू पर प्रहार" महाअभियान का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री मुजीबुर्रहमान खान के नेतृत्व में सीधी शहर के प्रमुख मार्गों में रैली के माध्यम से लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया तथा मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण के उपायों के विषय में जागरूक किया गया।

कलेक्टर श्री खान ने कहा कि थोड़ी सी सजगता और सावधानी से डेंगू, चिकुनगुनिया एवं मलेरिया से बचाव संभव है। अपने घर के आसपास जहाँ अनुपयोगी जल एकत्रित हों, वहाँ जला हुआ मोबिलआयल या अन्य कोई तेल डालें, ताकि उसमें मच्छरों के लार्वा न पनपने पायें। कूलर, टंकी, गमले, फूलदान, पुराने टायर, बेकार डब्बे, खाली प्लॉट, गड्ढों इत्यादि में 07 दिवस से अधिक जल जमाव की स्थिति निर्मित न हो, इनका पानी 07 दिवस के पूर्व ही खाली करके तथा सुखाकर दुबारा उपयोग किया जाय, ताकि मच्छरों के लार्वा पैदा न होने पाये।  मच्छरदानी का प्रयोग करे। कडेंगू व चिकुनगुनिया बुखार के लक्षण उत्पन्न होने पर तुरन्त नजदीकी चिकित्सालय में चिकित्सक के परामर्श के अनुसार निःशुल्क डेंगू व चिकुनगुनिया की जाँच अवश्य करायें एवं चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दवाईयों का सेवन करें।

कलेक्टर ने सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण के उपायों की जानकारी प्रत्येक ग्राम एवं शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जन-जन तक पहुँचाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों एवं घरों में लार्वा सर्वे, लार्वा विनष्टीकरण एवं जल जमाव हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री श्रेयस गोखले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ एस बी खरे, डिप्टी कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत, सीएमओ सीधी सुश्री कमला कोल, जिला मलेरिया अधिकारी श्री हरिओम सिंह सहित स्वास्थ्य एवं नगरपालिका का अमला उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ