जन समस्याओं के निराकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी 18 अक्टूबर को करेगी पुलिस चौकी खड्डी का घेराव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जन समस्याओं के निराकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी 18 अक्टूबर को करेगी पुलिस चौकी खड्डी का घेराव




जन समस्याओं के निराकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी 18 अक्टूबर को करेगी पुलिस चौकी खड्डी का घेराव




लाल चंद गुप्ता एवं भारत सिंह की उपस्थिति में खड्डी संपन्न हुई कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता बैठक


  सीधी।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के निर्देश पर मंडलम कांग्रेस कमेटी खड्डी एवं चकड़ौर के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री लाल चंद जी गुप्ता एवं वरिष्ठ नेता माननीय श्री भारत सिंह जी के विशेष उपस्थिति में ग्राम खड्डी कला में पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णु बहादुर सिंह के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जगदीश मिश्रा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोमती प्रसाद पांडे तथा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू विशेष रुप से उपस्थित रहे। उक्त बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को पुलिस चौकी खड्डी का घेराव कर बृहद धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लाल चंद गुप्ता ने कहा कि जब से लोकतंत्र की हत्या करके भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी है तब से किसानों एवं गरीबों पर अन्याय एवं अत्याचार की निरंतर घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने कहा कि चुरहट क्षेत्र के विधायक अपना जनप्रतिनिधि धर्म भूल कर बदले की भावना से लोगों को सताने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुरहट में पहली बार ऐसा विधायक मिला है जो जनता को दो आंख से देख रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके बाबा भी कभी चुरहट के विधायक हुए थे लेकिन जनता ने अगले चुनाव में उन्हें गैर राजनीतिक व्यक्ति रामखेलावन पांडे के हाथों हारने को मजबूर किया था। उन्होंने कहा कि इस अंचल के लोग अन्याय और अत्याचार को कभी बर्दाश्त नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर को होने वाला आंदोलन सीधी जिले में संघर्ष की नीव रखेगा और आने वाले समय में इसकी चिंगारी पूरे जिले में  फैलेगी। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत सिंह ने कहा किस खड्डी अंचल का यह संघर्ष पूरे जिले में संघर्ष का आगाज करेगा। उन्होंने कहा कि राहुल भैया भले चुनाव हार गए हैं लेकिन उन्हें क्षेत्र की जनता आज भी बहुत प्रिय है ।वह क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अन्याय अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे ।उन्होंने कहा कि राहुल भैया के दौरे के दौरान जब लोगों ने भाजपा सरकार के दमन एवं अत्याचार के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने तत्काल निर्देश दिया कि कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाकर जो भी जन समस्याएं हो उनको कलेक्ट कर के एक बड़ा आंदोलन चलाया जाए जिससे शासन प्रशासन को यह आभास हो जाएगी चुरहट क्षेत्र की जनता अभी भी बेसहारा नहीं है वह राहुल भैया जैसे मजबूत नेतृत्व के संरक्षण में है। उन्होंने कहा कि 18 तारीख के आंदोलन के बाद जल्द ही राहुल भैया के नेतृत्व में इस क्षेत्र में विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विष्णु बहादुर सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र शुक्ला कुशल ने किया। बैठक में उपस्थित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बताया कि समूचे अंचल में जगह जगह ट्रांसफार्मर जले हैं एवं बिजली के केविन जल गई है। पुलिस चौकी खड्डी के प्रभारी द्वारा पूरे क्षेत्र में अवैध उत्खनन करवाया जा रहा है ।अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है ।समूचे अंचल में आतंक का वातावरण निर्मित है ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनहा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डी में डॉक्टर नहीं है। गुलाब सागर की माइनर नहर जर्जर हो गई है सिंचाई का पानी बजरंगगढ़ पैपखरा एवं मौरा नहीं पहुंच पा रहा है। खड्डी लिफ्ट की नहर में मजदूरों द्वारा साफ सफाई कराई गई थी लेकिन मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं किया गया । ऐसे ही अनेक जन समस्याएं कार्यकर्ताओं द्वारा बताई गई जिसके निराकरण हेतु आगामी 18 अक्टूबर को खड्डी में बृहद धरना प्रदर्शन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया
  बैठक में ग्राम *खड्डी खुर्द से* अशोक साहू, रामअवतार साहू ,काशीनाथ विश्वकर्मा, प्रहलाद साहू, हीरामणि सोनी, पंजाब साहू ,नंद लाल यादव ,लक्ष्मण केवट, मोतीलाल, हीरामन साहू ,सजीवन कोल, सुदामा बढ़ाई, पुरुषोत्तम सिंह, चंदन वर्मा,  सुरेश गुप्ता, महेश साहू, *ग्राम मौरा* से अनुज प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह धीरू, रुकमणी रमण प्रताप सिंह, रघुवरण सरण बैस, बबलू जायसवाल । *ग्राम बड़ेसर से* शिव शंकर  जनपद सदस्य, अमरनाथ सिंह, पंकज सिंह ,*रतवार से*  ध्यान सिंह जनपद सदस्य ,रण बहादुर सिंह, आनंद बहादुर सिंह ,वेदांती प्रसाद पांडे, विनोद सिंह ,धीरेंद्र  सिंह धीरू, *बजरंगगढ़ से* वंश बहादुर सिंह, रण बहादुर सिंह, केशव बैस, दिनेश पनिका ,राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, बदरुद्दीन खान,द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी, इंद्रमणि उपाध्याय, राजेश कुशवाहा, बाबूलाल कोल, *बड़ेसर से* नरेश कुमार प्रजापत सरपंच, दिनेश सिंह, सुभाष सिंह, अशोक  प्रमोद बैस सुग्रीव बैस रविशंकर बैस रामू प्रजापति अमित शर्मा *इटह से* मुनीम बैस केदार सिंह मोहनी ध्रुव कुमार सिंह *धनहा से* कामता सिंह, गुलाब सिंह ,तेज बहादुर सिंह, सुखसैन कोल, शतोहरी से महेंद्र मिश्रा, कुसमहर से मंगल सिंह, खड्डी कला से सुखी नंद गुप्ता ,नागेंद्र सिंह ,रोहित सिंह ,विवेक सिंह, राजेश कुमार वर्मा, श्रीनिवास कॉल, नवीन सिंह, कल्लू सिंह, संजय सिंह ,रमेश सिंह ,राजू सिंह पुष्पराज सिंह मनीष सिंह भोलू सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में यूपी के लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ