मझौली में 24 को नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली में 24 को नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन



मझौली में 24 को नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का  आयोजन



 मझौली। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली के प्रांगण में पहली बार 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले के डॉक्टर टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों का निशुल्क परीक्षण किया जा कर उपचार किया जाएगा। मुख्य खंड  चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली के प्रांगण में 24 अक्टूबर को नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसने जिले के डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों का परीक्षण किया जा कर उपचार किया जाएगा। क्षेत्रवासियों से अपील की जाती है कि उक्त आयोजित कैंप का लाभ उठाएं ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. लक्ष्मण पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. आलोक दुबे सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. हरिओम सिंह सर्जरी विशेषज्ञ, डॉक्टर हिमेश पाठक नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ .अरविंद सोनी अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ रुपेश वर्मा मिडिसन के द्वारा परीक्षण किया जाएगा जहां सहायक के रूप में मनोज सिंह, रितेश सिंह फार्मासिस्ट, देवेश पटेल, पंकज सिंह शिक्षक, पुष्पेंद्र मौर्य नेत्र सहायक, धीरज रजक सहायक उपस्थित रहकर नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग करेंगे । शिविर का आयोजन समय 2:30 पीएम से 4:30 पीएम तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली के प्रांगण में किया जाएगा इसकी तैयारी खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जोर सोर से कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ