कलेक्टर के उपस्थित में संपन्न हुआ मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान का कार्यक्रम,एक करोड़ तीस लाख रुपए ऋण का हुआ वितरित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कलेक्टर के उपस्थित में संपन्न हुआ मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान का कार्यक्रम,एक करोड़ तीस लाख रुपए ऋण का हुआ वितरित



कलेक्टर के उपस्थित में संपन्न हुआ मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान का कार्यक्रम,एक करोड़ तीस लाख रुपए ऋण का हुआ वितरित 



 मझौली।
 देश के 75 वे स्वाधीनता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनसा अनुरूप भारत सरकार वित्त मंत्रालय के निर्देशन पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति मध्य प्रदेश के तत्वाधान में मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान के तहत प्रदेश भर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।इसी कड़ी में आज 29 अक्टूबर को जिले के मझौली ब्लाक अंतर्गत नगर परिषद मझौली के चंद्रोदय पैलेस में एलडीएम सीधी के नेतृत्व में क्षेत्रीय बैंको द्वारा  जिला कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान की उपस्थिति में में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एलडीएम सीधी द्वारा उपस्थित महिला- पुरुष जनसमूह को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रदान किए जाने वाले ऋण एवं बैंक खाते संचालन तथा बैंकों द्वारा बीमा कराए जाने की जानकारी विधिवत रूप से दी गई वही जिला कलेक्टर द्वारा भी सरकारों द्वारा बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित किए जाने हेतु प्रदान कराए जाने वाली ऋण तथा समय पर वापस किए जाने पर प्राप्त अनुदान राशि के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। तथा सभी बैंकों के ऋणी लाभार्थियों जिसमे आजीविका मिशन समूह की महिलाएं एवं व्यक्तिगत रूप रेड प्राप्त करने वालों को कलेक्टर एवं एल डी एम सीधी के हाथों 1.30लाख का ऋण वितरण कराया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन आजीविका मिशन प्रबंधक मझौली चंद्रकांत सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम आयोजक इंडियन बैंक प्रबंधक जयवर्धन सिंह रहे अतिथियों का आभार प्रदर्शन शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग नामदेव द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के साथ एल डी एम सीधी,  उद्योग विभाग प्रबंधक सीधी, डायरेक्टर आरकेसी, सीएमओ मझौली राजेश सिंह भदोरिया, आजीविका मिशन प्रबंधक मझौली चंद्रकांत सिंह, यूनियन बैंक मझौली, इंडियन बैंक मझौली, मध्यांचल बैंक मझौली, मध्यांचल बैंक खड़ौरा, मध्यांचल बैंक मड़वास, यूनियन बैंक टिकरी, के शाखा प्रबंधक , सहायक शाखा प्रबंधक कर्मचारी ,नगर परिषद मझौली व आजीविका मिशन मझौली के अधिकारी कर्मचारी स्व सहायता समूह की महिलाएं तथा बैंक की ऋणी,ऋण प्राप्तकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।


*स्व. निर्मित प्रोजेक्ट की लगाई गई प्रदर्शनी

कार्यक्रम के इस अवसर पर मझौली उपखंड आजीविका मिशन के महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शासन की योजनाओं से लाभान्वित होकर स्वरोजगार के तहत स्वनिर्मित प्रोडक्टों जिसमें गौ माता के शुद्ध गोबर से बने रंग-बिरंगे दीपक, साबुन, पाउडर, सेनीटाइजर, पत्ते के दोने, टोकरी, आचार मुरब्बा, आदि कई प्रोजेक्ट ओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिस का निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर द्वारा महिलाओं की प्रशंसा करते हुए अधिकारी कर्मचारियों तथा बैंक कर्मियों को निर्देशित किया गया कि इन्हें स्वरोजगार के लिए सुगमता पूर्वक ऋण उपलब्ध कराया जाए जिससे महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान हो साथ ही लोगों से अपील की गई है कि महिलाओं द्वारा निर्मित प्रोडक्टों का उपयोग करें तथा महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता में सहयोगी बने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ