सोशल मीडिया में सेना भर्ती की उड़ी अफवाह, हजारों बेरोजगार युवा पहुंचे नासिक,तलाश जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोशल मीडिया में सेना भर्ती की उड़ी अफवाह, हजारों बेरोजगार युवा पहुंचे नासिक,तलाश जारी


सोशल मीडिया में सेना भर्ती की उड़ी अफवाह, हजारों बेरोजगार युवा पहुंचे नासिक,तलाश जारी



सोशल मीडिया पर सेना में भर्ती की अफवाह उड़ने से बड़ी संख्या में युवक नासिक पहुंचे. देखते ही देखते नासिक रेलवे स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई. फर्जी मैसेज में लिखा गया था कि 16 से 18 दिसंबर को नासिक में टीए बटालियन में भर्ती की जाएगी.


इस संदेश को शहर के एक चौक पर भी लगाया गया था. जिसे देखकर बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा नासिक के देवलाली पहुंच गए. वहां पहुंचकर इन्हें पता चला कि सेना में भर्ती की बात सिर्फ अफवाह थी. किसी ने गलत संदेश फैलाया है. सेना की तरफ फिलाहल कोई भर्ती नहीं हो रही है. बताया जा रहा है कि युवक काफी दूर-दूर से आए थे.

सेना में भर्ती का फर्जी संदेश सोशल मीडिया पर फैलाया

इस मामले में नासिक रोड पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर का कहना है कि ''बाहर से आ रहे लोगों से पता चला कि 16-18 दिसंबर के बीच सेना की टीए बटालियन में भर्ती है. सोशल मीडिया पर किसी ने अफवाह फैलाई है. नासिक पहुंचे युवाओं जब यह पता चला कि सेना में भर्ती की बात पूरी तरह से गलत है उन्हें काफी निराशा हुई.

पुलिस इस फर्जी संदेश फैलाने वालों की तलाश में जुटी है. यह संदेश मराठी में लिखा हुआ था. पुलिस ने युवाओं से अपील की. भ्रामक और फर्जी संदेशों पर विश्वास न करें. सेना के देवलाली कैंप क्षेत्र में किसी भी विभाग में भर्ती प्रक्रिया नहीं होने की जानकारी पुलीस ने ही युवाओं को बताई.

सभी युवाओं को सही जानकारी देकर पुलिस ने अपने-अपने घर भेज दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ