सीधी:मुख्यमंत्री 28 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की राशि करेंगे ट्रांसफर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:मुख्यमंत्री 28 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की राशि करेंगे ट्रांसफर



सीधी:मुख्यमंत्री 28 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की राशि  करेंगे ट्रांसफर




जिला स्तरीय कार्यक्रम संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में सुबह 11 बजे से
----

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 28 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में नवीन स्वीकृत आवासों की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित करेंगे। कार्यक्रम राज्य, जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा। सीधी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के अटल ऑडोटोरियम में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।
             
  उल्लेखनीय है कि योजना में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल प्राप्त लक्ष्य 30 लाख 59 हजार के विरूद्ध 22 लाख 68 हजार से अधिक हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं। वर्ष 2021-22 में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए निर्धारित लक्ष्य 4 लाख 20 हजार के विरूद्ध 3.69 लाख आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। योजना में 31 लाख 52 हजार ऐसे परिवार, जिनके नाम सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 में दर्ज नहीं थे, को आवास प्लस एप के माध्यम से जोड़ा गया है। विदित हो कि सबको आवास 2024 लक्ष्य की पूर्ति के लिए एक अप्रैल 2016 से भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की गई है, जिसकी औपचारिक शुरूआत 20 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को 2024 तक बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ