सीधी:उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में एन सी सी का पाँच दिवसीय शिविर प्रारम्भ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में एन सी सी का पाँच दिवसीय शिविर प्रारम्भ


सीधी:उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में एन सी सी का पाँच दिवसीय शिविर प्रारम्भ
            
# उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में हो रहा है आयोजन
# देश सेवा के लिए किया जाएगा प्रेरित
# अनुशासन की जानकारी दी जाएगी
          एनसीसी की 3 MP बटालियन रीवा के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में 5 दिवसीय शिविर/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है| शिविर का उद्घाटन प्राचार्य रमेश तिवारी के द्वारा किया गया| एनसीसी बटालियन से हवालदार औरंगजेब और वालदार मुखतार छात्रों को मार्गदर्शन के लिए पहुचें हैं| 
           शिविर सुबह 9 बजे से प्रारम्भ किया गया, जिसमें छात्रों को परेड एग्जामिनेशन पाठ्यक्रम एवं वेपन के बारे में जानकारी दी गई| छात्रों को देश सेवा, कर्तव्य पालन और लगन से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया|
          एनसीसी के पूर्व अधिकारी के के मिश्रा, सीनियर अधिकारी राकेश मिश्रा एवं जूनियर अधिकारी अम्बरीष गुप्ता ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर में मन लगाकर भाग लें और देश सेवा के सम्बंध में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करें|
             शिविर में ड्रिल, रायफल, मैप, कैम्पस, एस एल आर सहित सर्विस प्रोटेक्शन के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी| इस महत्वपूर्ण शिविर में सभी छात्रों से शामिल होने की अपील की गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ