उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में एन सी सी शिविर का हुआ समापन,कैडेटों को दी गई ट्रेनिंग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में एन सी सी शिविर का हुआ समापन,कैडेटों को दी गई ट्रेनिंग



उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में एन सी सी शिविर का हुआ समापन,कैडेटों को दी गई ट्रेनिंग




# श्रेष्ठ भारत निर्माण की दी गई प्रेरणा|
# सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया |
                3mp बटालियन रीवा के निर्देशानुसार आयोजित पाँच दिवसीय शिविर उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में शुक्रवार को समाप्त हुआ | शिविर के दौरान बटालियन से आए हुए सुबेदार औरंगजेब और मुखतार ने कड़ी मेहनत से कैटेडौ को प्रत्येक गतिविधियों का का अभ्यास कराया एवं भारतीय सेना में भर्ती होकर मातृभूमि की सेवा करने के लिए प्रेरित किया| शिविर के दौरान एन सी सी अधिकारी राकेश मिश्रा एवं अम्बरीष गुप्ता ने छात्रों को निरन्तर प्रोत्साहित करते रहे |
            विद्यालय में आयोजित समापन समारोह में रमेश तिवारी प्राचार्य, दिलीप गुप्ता, के के मिश्रा, सनत तिवारी, शरद जाटव, कमलेश गुप्ता, राखी पटेल, आनन्दकन्द वर्मा, ममता गुप्ता अरुणेन्द्र बैस,उमा पाण्डेय, महेश यादव एवं अनामिका सिंह ने छात्रों को एनसीसी के महत्व को बतलाया एवं रीवा से पहुचें सेना के अधिकारियों की कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया|
                 शिविर का समापन क्विज प्रतियोगिता के साथ किया गया| जिसमें छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया| शिविर के आयोजन में परोक्ष रूप से विद्यालय स्टाप छत्रपति सिंह एवं रश्मि बैगा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा| शिविर में छात्रों को अनुशासन, देश सेवा एवं उच्च स्तरीय सामाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ