संतोष शर्मा के असामयिक निधन से नगर में छाया मातम ,पत्रकारों ने जताया शोक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संतोष शर्मा के असामयिक निधन से नगर में छाया मातम ,पत्रकारों ने जताया शोक




संतोष शर्मा के असामयिक निधन से नगर में छाया मातम ,पत्रकारों ने जताया शोक 


 मझौली।
 नगर क्षेत्र मझौली वार्ड क्रमांक 11 निवासी संतोष शर्मा उम्र 42 वर्ष के असामयिक निधन से नगर  क्षेत्र में मातम छा गया। बताते चलें कि स्व शर्मा मिलनसार एवं हसमुख मिजाज के व्यक्ति के साथ-साथ वॉलीबॉल खेल के प्रदेश स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं जो राज्य अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता तहसील मझौली राजेंद्र शर्मा के छोटे भाई हैं जो 2 वर्षों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिनका उपचार के दौरान जिला अस्पताल  सीधी में 8 जनवरी शनिवार को  निधन हो गया।जिसकी खबर पूरे नगर क्षेत्र में फैलते ही मातम छा गया।अपने  पीछे   दो पुत्र,पत्नी व भाई भतीजों से भरा पूरा परिवार छोड़ कर परम गति को प्रस्थान किए।उनके अंतिम संस्कार में हजारों की तादाद में उनके इष्ट मित्र,खिलाड़ी एवं नगर के लोग शामिल रहे और सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी वहीं शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए मृत आत्मा को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें जिसके लिए सभी ने प्रार्थना की।उनके बड़े पुत्र सुयश(गगन) के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।
 
पत्रकारों ने जताया शोक--
 जहां दाह संस्कार के बाद देर शाम वरिष्ठ पत्रकार ज्योति प्रकाश नामदेव एवं राजकुमार तिवारी  स्व शर्मा के आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए उनके सरल स्वभाव, व्यक्तित्व एवं उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के बारे में याद कर शोक व्यक्त किया गया वहीं कई पत्रकारों ने उनके संस्मरण को याद करते हुए शोक व्यक्त किया  जिनमें संतोष दाहिया, राकेश सिंह, राम भूषण तिवारी, रोहणी प्रसाद बैस, अभिलाष तिवारी,संजय सिंह, अरविंद सिंह, राजेश सिंह,अपील सिंह रोहित एवं शैलेंद्र दाहिया आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ