MP: स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 महिला सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP: स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 महिला सहित 11 आरोपी गिरफ्तार


MP: स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 महिला सहित 11 आरोपी गिरफ्तार



राजधानी के पाश इलाके अरेरा कालोनी में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कारोबार के अड्डे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पा संचालक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनमें छह युवतियां शामिल हैं। इनमें से एक नेपाल और दो पूर्वोत्तर प्रदेशों की रहने वाली हैं। आरोपितों के खिलाफ अनैतिक कार्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि ग्राहक से पांच से सात हजार रुपये तक वसूल किए जाते थे।

एसीपी हबीबगंज वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरेरा कालोनी ई-सात स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास एक स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य होता है। इस आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर ईडन स्पा सेंटर में भेजा। सूचना की तस्दीक होने पर शनिवार शाम को पुलिस टीम ने छापा मार दिया। पुलिस को स्पा के अंदर युवक-युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस ने मौके पर मिले सभी 11 लोगों को हिरासत में ले लिया। थाने लाने पर ग्राहकों की पहचान बावडिया कला निवासी अनिमेष मिश्रा, ईदगाह निवासी सौरभ मिहानी, बैरागढ़ निवासी नितेश लालवानी, छोला नाका निवासी राजेंद्र राय के रुप में हुई। पुलिस ने सपा सेंटर संचालक सांईनाथ नगर कोलार रोड निवासी गौरव वाधवानी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री व नगदी मिली है। पकड़े गए ग्राहकों की उम्र 28 से 36 साल तक है। सभी निजी व्यापार करते है।

स्पा सेंटर में अलग-अलग कमरे बने हुए थे। कमरों में आधुनिक सौंदर्य प्रसाधन के अलावा भोग विलास की तमाम सामग्री भी मौजूद थी। सेंटर में मसाज कराने से लेकर आपत्तिजनक काम की दर तय थी। स्पा सेंटर के काउंटर पर ग्राहक के पहुंचने पर उससे सिर्फ मसाज कराने के लिए पंद्रह सौ रुपए फीस ली जाती थी। साथ ही यह भी बता दिया जाता था कि युवतियां से सौदा पटने के बाद अलग से राशि देना होगी। वहां मौजूद कालगर्ल की भी अलग-अलग कीमत थी। युवतियां पांच हजार से सात हजार रुपये तक वसूलती थीं।
इनकी उम्र 20 साल से 35 साल के बीच है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ