MP News:खाना न मिलने पर कर्मचारियों पर भड़के बाराती, जानलेवा हमला कर किए तोड़फोड़

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News:खाना न मिलने पर कर्मचारियों पर भड़के बाराती, जानलेवा हमला कर किए तोड़फोड़



MP News:खाना न मिलने पर कर्मचारियों पर भड़के बाराती, जानलेवा हमला कर किए तोड़फोड़


खाना न मिलने पर भड़के तीन बारातितों ने होटल कर्मचारियों पर जानलेवा हमला (Shots fired) कर तोडफ़ोड़ कर दिया, हमले में तीन लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, घायलों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपितों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है ।
यह घटना जबलपुर के बरेला थानांतर्गत (.under Barela police station) गौर पुल स्थित होटल रैन बसेरा (hotel night shelter) में शुक्रवार रात का है,अग्निवाण में छपी खबर के अनुसार होटल रैन बसेरा गौर में आयोजित शादी समारोह का आयोजन हो रहा था, जहां पर कोरोना गाइड लाइन के तहत रात 11 बजे तक ही कार्यक्र म था, भोजन भी 11 बजे के बाद बंद कर दिया गया, रात डेढ़ बजे के लगभग बाराती अंकुर श्रीवास, समर्थ पटैल, सिद्धार्थ पटैल आए जिन्होने तंदूर के पास खड़े कर्मचारी अशोक कुमार चौधरी से खाना लगाने के लिए कहा, अशोक सहित अन्य कर्मचारी व मालिक ने बारातियों को यह कहते हुए मना कर दिया कि भोजन का समय समाप्त हो चुका है, इस बात पर तीनों बाराती आक्रोशित हो गए और उन्होने खाने की प्लेट सहित अन्य सामान उठाकर फेंकना शुरु कर दिया ।जिन्हे कर्मचारियों ने रोका तो उनपर जानलेवा हमला कर दिया, हमले में घायल कर्मचारी अशोक कुमार चौधरी, रवि पटैल सहित अन्य के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई, शादी के कार्यक्रम में अचानक की गई तोडफ़ोड़ व हमले से मेहमानों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई, देखते ही देखते चहल-पहल के माहौल में सन्नाटा छा गया, लोग शादी समारोह छोड़कर अपने-अपने घरों को चले गए, घायलों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा-294, 323, 324,427, 506, 34 भादवि एवं 3 (1) द,3 (1) ध, 3(2) (व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ