MP News:दुकान में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा "मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है"

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News:दुकान में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा "मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है"


MP News:दुकान में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा "मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है"




रविवार दोपहर एक युवक ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है।
उसने लिखा है कि मैंने तुम्हारे कारण अपने माता पिता को भी छोड़ दिया, लेकिन तुम मेरे साथ ठीक से नहीं रह सकी। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है।
यह घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित शिवलोक फेस-टू की है।
हरि भूमि की न्यूज़ वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक विक्रम विश्वकर्मा पिता रामसेवक विश्वकर्मा (35) पीरिया मोहल्ला में रहता था। उसने शिवलोक फेस-2 में ओमप्रकाश शर्मा की दुकान किराये पर ले रखी थी। दुकान में वह वेल्डिंग का काम करता था। विक्रम प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह दुकान पहुंचा था। वहां उसने पाइप पर रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। दोपहर करीब ढाई बजे ओम प्रकाश शर्मा दुकान पहुंचे तो दुकान का शटर बंद है। उन्होंने खिड़की से जाकर देखा तो पता चला कि विक्रम ने फांसी लगा ली है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान का शटर खुलवाकर विक्रम का शव पीएम के लिए भेज दिया। विक्रम की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मदार मेरी पत्नी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी। इसके बाद पत्नी दो दिन पहले रूठकर अपने मायके विदिशा चली गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है विवाद के बाद पत्नी के मायके जाने से दुखी होकर उसने आत्महत्या की है। विक्रम आत्महत्या क्यों कि क्या कारण था यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ