सीधी:संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत,परिजनों ने सड़क पर शव रख की कार्रवाई की मांग,SDOP वह थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद खुला जाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत,परिजनों ने सड़क पर शव रख की कार्रवाई की मांग,SDOP वह थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद खुला जाम




सीधी:संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत,परिजनों ने सड़क पर शव रख की कार्रवाई की मांग,SDOP वह थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद खुला जाम

 मझौली --घटना 11 जनवरी दिन मंगलवार की है मझौली धान खरीदी केंद्र में बुरी की सिलाई करने आए एक 25 वर्षीय युवक लगभग शाम 7 बजे घायल अवस्था में मझौली कॉलेज एवं गोदाम के बीचोबीच सड़क पर पड़ा देखा गया जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया जहां पहुंचते-पहुंचते युवक दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत नगर पंचायत मझौली के वार्ड क्रमांक 6 निवासी पूरन  द्विवेदी पिता विशेषर द्विवेदी उम्र 25 वर्ष जो धान खरीद खरीदी केंद्र मझौली में मजदूरी का कार्य करता था। जो घायल अवस्था में 11 जनवरी को रात कॉलेज के पास रोड के बगल में देखी गई जिसकी जानकारी होने पर परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे मझौली अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिस तरह से युवक के शरीर में चोट के निसान है एवं जिस अवस्था में मृतक पड़ा मिला परिजनों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए पीएम युक्त शव को घटनास्थल पर रख आवागमन बंधित कर त्वरित कार्यवाही की मांग की जाने लगी जहां पर तत्काल एसडीओपी कुसमी मझौली आर के शुक्ला थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल दल बल के साथ पहुंचकर स्थित को स मारते हुए परिजनों को निष्पक्ष रूप से जांच कर समुचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए किसी तरह से परिजनों को मनाने में सफल रहे परिजनों के द्वारा मांग किए जाने पर एसडीएम मझौली भी पहुंचे जिनके द्वारा विधवा मां एवं नाबालिक भाइयों की हर संभव नियमानुसार मदद किए जाने की बात कहीं गई। पुलिस द्वारा बताया गया कि कल 11 जनवरी को जब घटना घटी थी परिजनों द्वारा एक्सीडेंट होने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिसके आधार पर जाँच कर रही थी लेकिन आज पीएम उपरांत परिजनों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाते शव को सड़क पर रखकर विरोध जताया गया है जिन्हें समझाइश देकर शव को सड़क से उठवा कर दाह संस्कार के लिए  भेज दिया गया है । क्योंकि परिजनों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है जिसकी जांच विवेचना किया जाकर जो भी तथ्य सामने आएगा कार्यवाही की जाएगी। मृत्यु का वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन जिस हालत में मृतक की मृत्यु हुई है पुलिस की जांच विवेचना को उलझा कर रख दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ