सीधी।होली के दिन हुड़दंग करने वालों पर कुसमी पुलिस की रहेगी पैनी नजर,बाइक में 3 सवारी,और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी होगी कड़ी कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी।होली के दिन हुड़दंग करने वालों पर कुसमी पुलिस की रहेगी पैनी नजर,बाइक में 3 सवारी,और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी होगी कड़ी कार्यवाही



सीधी।होली के दिन हुड़दंग करने वालों पर कुसमी पुलिस की रहेगी पैनी नजर,बाइक में 3 सवारी,और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी होगी कड़ी कार्यवाही


कुसमी।(रवि शुक्ला/ संतोष तिवारी)

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ,एस डी ओ पी नीरज नामदेव के निर्देशन एवम मार्गदर्शन मे होली के तेव्हार में शान्ती बनाये रखने के लिये कुसमी पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं कल शुक्रवार को होली है ऐसे मे होली पर हुड़दंग करने वालों पर कुसमी पुलिस की पैनी नजर रहेगी कुसमी थाना प्रभारी एस पी शुक्ला शान्ती एवम कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये कुसमी मुख्यालय सहित मुख्य बाजार हाट वाले जगहों टमसार,गोतरा,भदौरा,जूरी रौहाल सहित अन्य सभी गाँव गाँव तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सख्ती रहेगी और गश्ती भी रहेगी।शराब पीकर वाहन चलाने वालों, नशे में धुत होकर हुड़दंगई करने वालों और दुपहिया वाहन बाइक ,स्कूटी आदि में 3 सवारी बैठाकर सफर करने वालों पर पुलिस कड़ाई से निपटेगी थाना प्रभारी श्री शुक्ला ने कुसमी थानांतर्गत के क्षेत्रवासियों से अपीली संदेश में कहा है कि होली का तेव्हार,सौहार्द एवम आपसी भाईचारे के रूप शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं होली पर किसी भी प्रकार की हरकत न करें,शराब पीकर वाहन न चलायें,होली खेलने के लिए किसी के साथ जबरजस्ती न करें,राहगीरों पर रंग -गुलाल फ़ेंककर तंग न करें ,एवं किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी न करें ऐसा करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ