Children Vaccination: 12 से 15 साल तक के बच्चों को जल्द लगेगा कोरोना टीका,जानिए क्या है नियम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Children Vaccination: 12 से 15 साल तक के बच्चों को जल्द लगेगा कोरोना टीका,जानिए क्या है नियम


Children Vaccination: 12 से 15 साल तक के बच्चों को जल्द लगेगा कोरोना टीका,जानिए क्या है नियम


 कोरोना (Corona) से सभी को सुरक्षा देने के लिए सरकार शत-प्रतिशत जनसंख्या को टीका लगाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. फिलहाल दिल्ली (Delhi) में 15 से 18 साल के ज्यादातर किशोरों को भी कोरोनारोधी टीके लग चुके हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली को कोर्बेवैक्स (Corbevax) टीके की 6 लाख 31 हजार 400 डोज़ उपलब्ध कराई है. इसे 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों को लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि इस महीने के मध्य तक इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो सकता है.

15 साल से कम उम्र के बच्चों की इतनी है संख्या

हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार ने इसके लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन कोर्बेवैक्स टीका बच्चों के टीकाकरण के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. करीब 10 दिन पहले ही ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने इस टीके को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है. फिलहाल 12 से अधिक उम्र के बच्चों को यह टीका लगाने का प्रविधान है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों की संख्या करीब 10 लाख है. इसके लिए स्टाक में पर्याप्त टीका उपलब्ध हो चुका है. बता दें कि कोर्बेवैक्स को भी भारत में ही बनाया गया है, जिसे जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से बायोलाजिकल ई कंपनी ने तैयार किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ