MP:मोरखा यानि खूबियों से भरा गांवपुना एक बार दिल की आवाज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:मोरखा यानि खूबियों से भरा गांवपुना एक बार दिल की आवाज


मोरखा यानि खूबियों से भरा गांव पुना एक बार दिल की आवाज


खूबियों से भरा हमारा गांव, यार हमारा गांव बड़ा प्यारा है। इस गांव में हर वह बात है, जो प्रदेश के अन्य गांवों से निराली है। पूरे मध्यप्रदेश में सबसे प्यारा है हरियाली के बीच बसा हमारा गांव खूबसूरती की मिसाल है। बुजुर्गों के ठहाके युवाओं का सम्मान है। देखने भर से मन गदगद हो जाता है। तो चलो आज मैं आपको अपने गांव ले चलता हूं। मोरखा, यह मेरा गांव है। मध्यप्रदेश के आदिवसी बहुल जिले बैतूल में आता है। आमला तहसील से पूर्व में कुछ दूरी पर यह स्थित है। जितना हमारे गांव के बारे में लिखूं उता कम है। सुंदरता की मिसाल हमारा गांव बड़ा प्यारा है। सोचा था गांव के बारे में कुछ लिखूं पर लिख नहीं पाता था। आधे रास्ते में ही अटक जाता था। यार हमारा गांव बड़ा प्यारा है। किसी व्यक्ति विशेष के बारे में ठीक नहीं क्योंकि यहां के बच्चे- बच्चे में टैलेंट बेमिसाल है। युवाओं में बुजुर्गों के लिये जो सम्मान है, यहां एक अलग ही संस्कार है, जो हमारे गांव की पहचान है। यार हमारा गांव बड़ा प्यारा है, जहां देश के लिये स्वतंत्रता सेनानी कुर्बान हैं। गांव की एकता बेमिसाल है, यमय आने पर सभी एक साथ हैं क्यों कि यहां हरगिर बाबा का आशीर्वाद है। यार मेरा गांव मोरख बड़ा प्यारा है। युवाओं के संस्कार, बहू- बेटियों में आदर संस्कार हमारी संस्कृति की पहचान है। यहां चारों दिशाओं में पहाड़ हैं, यहां चारों दिशाओं में रोड है, यहां चारों दिशाओं में नदियों से निकलती कल- कल धार है। चारों दिशाओं में बजरंगबली विराजमान हैं। यहां विशाल राम मंदिर, ज्वाला माता मंदिर यहां बीच गांव में सिर्फ मंदिर इसीलिये हमारा गांव बड़ा प्यारा है। यहां के खेतों में लहलहाती फसलें प्रकृति का अद्भुत एहसास है। हर किसान खुशहाल है। हमारा गांव बड़ा प्यारा है। यहां आदि शंकराचार्य गार्डन और क्रिकेट मैदान है। यहां के स्कूल में संस्कार है, स्कूल के नियम से बड़ों का सम्मान है। यार हमारा गांव बड़ा प्यारा है। यहां मेले जैसा रविवार का बाजार है। एक तरफ युवा देश की रक्षा करता है तो गांव की खेती भी बखूबी संभाल रहा है। यार हमारा गांव बड़ा प्यारा है। यहां नवरात्रि में अलग ही उत्सव है, पूरा गांव माता रानी की 9 दिन सेवा में लगा रहता है। पूरे प्रदेश में अद्भुत है नवरात्रि का समापन। पूरा गांव इसमें उत्साहपूर्वक शामिल होता है। युवाओं में क्रिकेट, बालीवाल, फुटबाल खेलकर और कसरत करके अपने शरीर को तंदुरुस्त रखते हैं। यहां के युवा न्यायाधीश, सेना में, पुलिस डॉक्टर, शिक्षक, वकील बनकर अपने देश के लिये समर्पित हैं। यार हमारा गांव बड़ा प्यारा है। तो आएं कभी हमारे छोटे से गांव में स्नेह और प्यार की छांव में। प्राचीन काल से आबाद स्वच्छ- सुंदर गांव इसीलिये हमारा गांव मोरखा बेमिसाल है। 


 सुजीत सुरेन्द्र रघुवंशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ