रेल हादसा:पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे,गरीब रथ सहित अन्य गाड़ियां प्रभावित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेल हादसा:पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे,गरीब रथ सहित अन्य गाड़ियां प्रभावित



रेल हादसा:पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे,गरीब रथ सहित अन्य गाड़ियां प्रभावित


जबलपुर/नासिक. नासिक के समीप लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर जयनगर (दरभंगा) जाने वाली पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे आज अपरान्ह पटरी से उतर गये, यह घटना जिस प्रकार घटित हुई है, उससे भारी जान-माल के नुकसान की आशंका जताई गई थी, किंतु यह ट्रेन एलएचबी कोचों के साथ चलती है, जिसने नुकसान को काफी कम कर दिया, जिसमें जान का नुकसान नहीं हुआ, केवल रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

वहीं इस हादसे से रेल संचालन प्रभावित है, जिसमें मुंबई से चलकर जबलपुर आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सहित पमरे से निकलने वाली कई गाडिय़ां रद्द कर दी गर्ई हैं.

रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली है. अभी किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. रेलवे की रु॥क्च कोच टेक्नोलॉजी ने हादसे में जान-माल का नुकसान बचा लिया है. इससे पहले, मौके पर एक शव मिलने की जानकारी सामने आई थी. रेलवे का कहना है कि वह यात्री का शव नहीं है और हादसे से पहले ही ट्रैक पर पड़ा हुआ था. हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. इनमें ए1 में सवार लखीमचंद की माथे पर और बी3 में सवार सरोज मिश्रा के कंधे पर चोट आई है.

इन ट्रेनों का संचालन रोका गया

12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस
12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
12188 जबलपुर गरीबरथ
11071 वाराणसी एक्सप्रेस
01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल

इन ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया

22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस दिवा-वसई होते हुए जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ