रीवा न्यूज:दुष्कर्मी बाबा को भगाने में मदद करने वाले रीवा के बाहुबली संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन भवन पर चला बुल्डोजर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रीवा न्यूज:दुष्कर्मी बाबा को भगाने में मदद करने वाले रीवा के बाहुबली संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन भवन पर चला बुल्डोजर



रीवा न्यूज:दुष्कर्मी बाबा को भगाने में मदद करने वाले रीवा के बाहुबली संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन भवन पर चला बुल्डोजर


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल मध्यप्रदेश में भी शुरू हो गया  है. एमपी सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) चौहान अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर सख्त हो गए हैं.

शिवराज सिंह चौहान की पार्टी बीजेपी अब उन्हें बुलडोजर मामा के रूप में पेश कर रही है. इसी कड़ी में एक के बाद एक अपराधियों पर ताबड़तोड़  कार्रवाई जारी है. रविवार को दुष्कर्म के आरोपी महंत सीताराम की मदद करने के आरोप में जेल गए अखिल भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के अवैध हिस्से को गिरा दिया गया. कांप्लेक्स को ढहाने के लिए लाव लश्कर के साथ प्रशासन की टीम पहुंची. निर्माणाधीन कंपलेक्स को धराशायी करने की प्रक्रिया शुरू की. कॉम्प्लेक्स को गिराने के लिए ब्लैक कमांडो बुलाए गए.

रीवा के सर्किट हाउस में हुए दुष्कर्म के मामले में शामिल आरोपियों के घरों पर मामा के बुलडोजर का कहर लगातार जारी है. मुख्य आरोपी सीताराम और विनोद पांडेय के घरों पर पहले ही प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया था. अब रविवार को रीवा के बाहुबली संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन भवन के अवैध हिस्से को गिरा दिया गया. इसे गिराने की तैयारी एक दिन पहले यानी शनिवार से ही शुरू कर दी गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंत सीताराम से पूछताछ के दौरान कई अहम राज उजागर हुए थे. इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी और उनके भांजे अंशुल मिश्रा का नाम सामने आया था. इन दोनों पर महंत को भगाने और संरक्षण देने का आरोप है. महंत सीताराम दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद फरार होकर संजय त्रिपाठी के फार्म हाउस में रुका था.

सर्किट हाउस दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी महंत सीताराम और उससे जुड़े 5 अरोपियों को रीवा पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. शहर के सिविल लाइन थाना की पुलिस ने शनिवार को मुख्य अरोपी सीताराम की मदद करने वाले संजय त्रिपाठी, अंशुल मिश्रा, तौफिक अंसारी को रीवा कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय जेल रीवा के कारागार में डाल दिया. इस घटना से जुड़े विनोद पांडे को पहले ही पुलिस पकड़ चुकी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ