दुधमुंही बच्ची को गोद मे लेकर स्कूल जाती है 10 साल की बहन, फ़ोटो देख भावुक हुए लोग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दुधमुंही बच्ची को गोद मे लेकर स्कूल जाती है 10 साल की बहन, फ़ोटो देख भावुक हुए लोग



दुधमुंही बच्ची को गोद मे लेकर स्कूल जाती है 10 साल की बहन, फ़ोटो देख भावुक हुए लोग


सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है.

लोगों को जब इस बच्ची के बारे में पता चला, तो वे अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. तस्वीर में 10 साल की ये बच्ची अपने दुधमुंहे भाई को गोद में लेकर पढ़ाई करती हुई नजर आ रही है. आप देख सकते हैं कि कैसे बच्ची स्कूल ड्रेस में भाई को गोद लेकर कॉपी पर कुछ लिख रही है. बच्ची के इस जज्बे को देखकर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. मीनिंग्सिनलिउ पामेई (Meiningsinliu Pamei) नाम की ये बच्ची मणिपुर (Manipur) के तामेंगलोंग की रहने वाली है. कैबिनेट मंत्री बिस्वजीत सिंह ने बच्ची की तस्वीर साझा कर बच्ची के ग्रेजुएट होने तक उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीनिंग्सिनलिउ पमेई चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी है. उसके मम्मी-पापा खेतों में काम करते हैं. मीनिंग्सिनलिउ पढ़ाई भी छोड़ना नहीं चाहती, ऐसे में भाई-बहनों का ख्याल कौन रखेगा? लिहाजा, इस जिम्मेदारी को खुद के कंधे पर लेते मीनिंग्सिनलिउ अपने दुधमुंही बहन को गोद में लेकर स्कूल जाती है और गोद में लेकर ही पढ़ाई भी करती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ